Jan 29, 2025
सर्दियों का मौसम अब कुछ ही दिनों का मेहमान है और जल्द ही भीषण गर्मी की शुरुआत होने जा रही है।
Credit: iStock
अगर आपको गर्मियों के लिए नया पंखा खरीदना है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है।
Credit: iStock
इन गर्मियों में आप BLDC पंखा खरीद सकते हैं। यह पंखा रिमोट से चलता है और बिजली भी कम खाता है।
Credit: iStock
नॉर्मल पंखा 70 से 100 वात हर घंटे खपत करता है जिसकी वजह से यह 1 दिन में 1.68 से 2.4 यूनिट जितनी बिजली खाता है।
Credit: iStock
दूसरी तरफ BLDC पंखा एक घंटे में 32 वाट बिजली की खपत करता है और दिन भर में सिर्फ 0.72 यूनिट बिजली खपत करता है।
Credit: iStock
महीने भर में सामान्य पंखा 50.4 यूनिट से 72 यूनिट जितनी बिजली की खपत करता है।
Credit: iStock
दूसरी तरफ BLDC पंखा महीने भर में सिर्फ 21.6 यूनिट जितनी बिजली की खपत ही करता है।
Credit: iStock
BLDC पंखा दिखने में भी नॉर्मल पंखे से काफी बेहतर होता है और यह काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स