गर्मी में लाएं रिमोट वाला पंखा, हंसकर भरेंगे बिल, नॉर्मल वाले से कितना बेहतर

गर्मी में लाएं रिमोट वाला पंखा, हंसकर भरेंगे बिल, नॉर्मल वाले से कितना बेहतर

iStock

Jan 29, 2025

गर्मियों का मौसम

​गर्मियों का मौसम ​

सर्दियों का मौसम अब कुछ ही दिनों का मेहमान है और जल्द ही भीषण गर्मी की शुरुआत होने जा रही है।

Credit: iStock

खरीदना है पंखा?

​खरीदना है पंखा?​

अगर आपको गर्मियों के लिए नया पंखा खरीदना है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है।

Credit: iStock

रिमोट वाला पंखा

​रिमोट वाला पंखा​

इन गर्मियों में आप BLDC पंखा खरीद सकते हैं। यह पंखा रिमोट से चलता है और बिजली भी कम खाता है।

Credit: iStock

​नॉर्मल पंखा​

नॉर्मल पंखा 70 से 100 वात हर घंटे खपत करता है जिसकी वजह से यह 1 दिन में 1.68 से 2.4 यूनिट जितनी बिजली खाता है।

Credit: iStock

You may also like

महाकुंभ जैसी भीड़ में कैसे रहें सेफ, भूलक...
न बिजनेस न फर्स्ट क्लास, फ्लाइट की इस सी...

​BLDC पंखा​

दूसरी तरफ BLDC पंखा एक घंटे में 32 वाट बिजली की खपत करता है और दिन भर में सिर्फ 0.72 यूनिट बिजली खपत करता है।

Credit: iStock

​महीने भर में सामान्य पंखा​

महीने भर में सामान्य पंखा 50.4 यूनिट से 72 यूनिट जितनी बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

​BLDC पंखा​

दूसरी तरफ BLDC पंखा महीने भर में सिर्फ 21.6 यूनिट जितनी बिजली की खपत ही करता है।

Credit: iStock

​दिखने में भी जबरदस्त​

BLDC पंखा दिखने में भी नॉर्मल पंखे से काफी बेहतर होता है और यह काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाकुंभ जैसी भीड़ में कैसे रहें सेफ, भूलकर भी न करें ये गलतियां

ऐसी और स्टोरीज देखें