न बिजनेस न फर्स्ट क्लास, फ्लाइट की इस सीट में सबसे ज्यादा होता है लेग स्पेस

न बिजनेस न फर्स्ट क्लास, फ्लाइट की इस सीट में सबसे ज्यादा होता है लेग स्पेस

iStock

Jan 28, 2025

हवाई यात्रा

​हवाई यात्रा​

हवाई यात्रा को दुनिया में यात्रा का सबसे सुरक्षित और आरामदायक तरीका माना जाता है।

Credit: iStock

ज्यादातर लोग

​ज्यादातर लोग​

यही वजह है कि बहुत से लोग हवाई यात्रा करना चाहते हैं और एक बार इसका अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

​क्या आप जानते हैं?​

क्या आप जानते हैं कि एयरप्लेन में सबसे ज्यादा लेग स्पेस कौन सी सीट में मिलता है?

Credit: iStock

​क्या है लेग स्पेस?​

दो सीटों के बीच मौजूद पैर रखने की जगह को लेग स्पेस कहा जाता है। जितना ज्यादा लेग स्पेस होगा उतनी ही आरामदायक यात्रा होगी।

Credit: iStock

You may also like

ऐसे साफ होता है सप्लाई से आने वाला पानी,...
कितनी बिजली खाता है घर में लगा LED बल्ब,...

​गलत हैं आप​

अगर आप सोच रहे हैं कि सबसे ज्यादा स्पेस बिजनेस क्लास या फर्स्ट क्लास की सीट में होता होगा तो आप गलत हैं।

Credit: iStock

​सबसे ज्यादा लेग स्पेस​

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा लेग स्पेस फ्लाइट की इमरजेंसी सीट के बीच होता है।

Credit: iStock

​खास ट्रेनिंग​

इमरजेंसी सीट पर बैठने वाले पैसेंजर को एयर होस्टेस खास ट्रेनिंग भी देती है ताकि वो इमरजेंसी एग्जिट को सही समय पर खोल सकें।

Credit: iStock

​सिर्फ दो सीट्स​

इतना ही नहीं, कुछ फ्लाइट्स में तो इमरजेंसी एग्जिट के पास सिर्फ 2 ही सीट्स होती हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसे साफ होता है सप्लाई से आने वाला पानी, इतना होता है TDS

ऐसी और स्टोरीज देखें