कितनी बिजली खाता है घर में लगा LED बल्ब, 24 घंटे चलाया तो इतना बढ़ेगा बिल

कितनी बिजली खाता है घर में लगा LED बल्ब, 24 घंटे चलाया तो इतना बढ़ेगा बिल

iStock

Jan 28, 2025

LED लाइट्स

​LED लाइट्स​

अब लगभग सभी घरों में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनसे ज्यादा रौशनी भी होती है और ये कम बिजली भी खपत करती हैं।

Credit: iStock

LED बल्ब

​LED बल्ब​

हम सभी के घरों के ज्यादातर कमरों में अब LED बल्ब से रौशनी होती है और LED बल्ब का इस्तेमाल बहुत ही आम हो गया है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

​क्या आप जानते हैं?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक घंटे में LED बल्ब कितनी बिजली इस्तेमाल करता है?

Credit: iStock

​एक घंटे में कितनी बिजली​

एक घंटे के दौरान 10 वाट का LED बल्ब 0.01 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

You may also like

वाटर प्यूरीफायर कितनी बिजली खाता है? जान...
बच्चे के लिए वरदान है अपार कार्ड, जानें ...

​एक दिन में कितना​

अगर आप 24 घंटे एक LED बल्ब जलाकर रखते हैं तो यह बल्ब 0.24 यूनिट का इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

​आमतौर पर​

आमतौर पर एक दिन में एक LED बल्ब को 12 घंटे के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

​महीने भर में​

इस तरह अगर आप रोजाना एक महीने तक 12 घंटे LED बल्ब जलाकर रखते हैं तो यह 3.6 यूनिट बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

​कितना खर्च?​

इस तरह महीने में 12 घंटे LED बल्ब जलाने के लिए आपको 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 21.6 रुपये का बिल भरना होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वाटर प्यूरीफायर कितनी बिजली खाता है? जानकर नहीं करेंगे यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें