Mar 31, 2025

घर बैठे ऐसे करें वॉशिंग मशीन की सफाई, कपड़े रहेंगे हमेशा चमकदार

Vishal Mathel

​वॉशिंग मशीन की सफाई करना जरूरी है ताकि कपड़े हमेशा चमकदार और साफ रहें। ​

Credit: Canva

​हम आपको आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप घर बैठे ही अपनी वॉशिंग मशीन की सफाई कर सकते हैं। ​

Credit: Canva

​1. महीने में एक बार डीप क्लीनिंग करें​




​हर महीने वॉशिंग मशीन को अंदर से साफ करने के लिए वाइट विनेगर और बेकिंग सोडा का उपयोग करें।


Credit: Canva

​2. विनेगर और बेकिंग सोडा का घोल डालें​




​वॉशिंग मशीन के ड्रम में 2 कप वाइट विनेगर और 1/4 कप बेकिंग सोडा डालकर इसे हॉट वॉश साइकिल पर चलाएं।


Credit: Canva

You may also like

बैंक कर्मचारी काम करने में कर रहे आनाकान...
फ्रिज, फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर में क्या हो...

​3. मशीन के रबर गैस्केट को साफ करें​




​डोर सील या रबर गैस्केट में गंदगी और फफूंदी जमा हो सकती है। इसे विनेगर में भिगोए गए कपड़े से साफ करें।


Credit: Canva

​4. डिटर्जेंट डिस्पेंसर को धोएं​




​साबुन और डिटर्जेंट के बचा हुआ डस्ट जमा हो जाता है, इसलिए इसे हटाकर गर्म पानी और ब्रश से साफ करें।


Credit: Canva

​5. मशीन के फिल्टर को साफ करें​



​फिल्टर में जमा धूल और रेशों को हटाने के लिए इसे हर दो महीने में एक बार साफ करें। खाली मशीन में गर्म पानी से एक छोटा वॉश साइकिल चलाने से अंदर की सफाई बनी रहती है।


Credit: Canva

​6. मशीन के बाहरी हिस्से को पोंछें​



​वॉशिंग मशीन के बाहर जमी धूल और दागों को गीले कपड़े से साफ करें। धुलाई के बाद मशीन का दरवाजा कुछ घंटे खुला रखें ताकि नमी बाहर निकल सके और फफूंदी न लगे।


Credit: Canva

​7. मशीन के पाइप चेक करें​




​हर 3-6 महीने में पाइप में जमा गंदगी और ब्लॉकेज को हटाएं ताकि पानी का बहाव सही बना रहे।


Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बैंक कर्मचारी काम करने में कर रहे आनाकानी, तो इन 3 तरीकों से झटपट करें शिकायत

ऐसी और स्टोरीज देखें