Mar 31, 2025
Credit: Canva
Credit: Canva
हर महीने वॉशिंग मशीन को अंदर से साफ करने के लिए वाइट विनेगर और बेकिंग सोडा का उपयोग करें।
Credit: Canva
वॉशिंग मशीन के ड्रम में 2 कप वाइट विनेगर और 1/4 कप बेकिंग सोडा डालकर इसे हॉट वॉश साइकिल पर चलाएं।
Credit: Canva
डोर सील या रबर गैस्केट में गंदगी और फफूंदी जमा हो सकती है। इसे विनेगर में भिगोए गए कपड़े से साफ करें।
Credit: Canva
साबुन और डिटर्जेंट के बचा हुआ डस्ट जमा हो जाता है, इसलिए इसे हटाकर गर्म पानी और ब्रश से साफ करें।
Credit: Canva
फिल्टर में जमा धूल और रेशों को हटाने के लिए इसे हर दो महीने में एक बार साफ करें। खाली मशीन में गर्म पानी से एक छोटा वॉश साइकिल चलाने से अंदर की सफाई बनी रहती है।
Credit: Canva
वॉशिंग मशीन के बाहर जमी धूल और दागों को गीले कपड़े से साफ करें। धुलाई के बाद मशीन का दरवाजा कुछ घंटे खुला रखें ताकि नमी बाहर निकल सके और फफूंदी न लगे।
Credit: Canva
हर 3-6 महीने में पाइप में जमा गंदगी और ब्लॉकेज को हटाएं ताकि पानी का बहाव सही बना रहे।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स