बैंक कर्मचारी काम करने में कर रहे आनाकानी, तो इन 3 तरीकों से झटपट करें शिकायत

बैंक कर्मचारी काम करने में कर रहे आनाकानी, तो इन 3 तरीकों से झटपट करें शिकायत

Kashid Hussain

Mar 30, 2025

​ब्रांच जाना पड़ता है​

​​ब्रांच जाना पड़ता है​​

बैंकिंग से जुड़े लगभग सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं। पर फिर भी कुछ कामों के लिए ब्रांच जाना पड़ता है

Credit: Meta AI/iStock

​ लेट लतीफी​

​​ लेट लतीफी​​

मगर कई बैंक ब्रांचों में कर्मचारी लेट लतीफी करते हैं। ऐसा लगता है कि वे जानबूझकर काम को टालते हैं

Credit: Meta AI/iStock

​शिकायत करें ​

​​शिकायत करें ​​

ऐसे में अकसर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। यदि आपके साथ हो तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं

Credit: Meta AI/iStock

​​ब्रांच मैनेजर​​

यदि आप किसी बैंक के कर्मचारी की शिकायत करना चाहते हैं तो सबसे पहले ब्रांच मैनेजर के पास जाएं। आप उसे कॉल या मेल भी कर सकते हैं

Credit: Meta AI/iStock

You may also like

फ्रिज, फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर में क्या हो...
बिजली का बिल आधा करना चाहते हैं? तो अपना...

​​टोल फ्री नंबर ​​

दूसरा तरीका है बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके ब्रांच के संबंधित कर्मचारी की शिकायत करना। ये टोल फ्री नंबर इंटरनेट और पासबुक में भी लिखा होगा

Credit: Meta AI/iStock

​​लिखित शिकायत​​

मामला गंभीर होने पर बैंक में लिखित शिकायत दी जा सकती है। तब शिकायत पर बैंक आपको जवाब देगा

Credit: Meta AI/iStock

​​लोकपाल से कॉन्टैक्ट करें​​

अगर आप जवाब से संतुष्ट न हों तो आरबीआई के बैंकिंग लोकपाल से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं

Credit: Meta AI/iStock

​​आरबीआई के पास शिकायत​​

तीसरा तरीका है आरबीआई के पास शिकायत करना। इसके लिए इस डायरेक्ट लिंक ��र जाएं - https://cms.rbi.org.in/cms/indexpage.html#eng

Credit: Meta AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्रिज, फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर में क्या होता है अंतर, किसका क्या है इस्तेमाल