बिजली का बिल आधा करना चाहते हैं? तो अपनाएं ये 7 आदतें

Mar 28, 2025

बिजली का बिल आधा करना चाहते हैं? तो अपनाएं ये 7 आदतें

Vishal Mathel
बिजली की बचत आपके खर्चे को काफी कम करता है, साथ ही पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होता है।

​बिजली की बचत आपके खर्चे को काफी कम करता है, साथ ही पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होता है। ​

Credit: istock/Canva

अगर आप भी बिजली का बिल आधा करना चाहते हैं, तो इन 7 आसान आदतों को आज ही अपना लें।

​अगर आप भी बिजली का बिल आधा करना चाहते हैं, तो इन 7 आसान आदतों को आज ही अपना लें। ​

Credit: istock/Canva

एलईडी बल्ब और एनर्जी एफिशिएंट डिवाइस​

​एलईडी बल्ब और एनर्जी एफिशिएंट डिवाइस​​



​घर में बिजली बचाने के लिए एलईडी बल्ब और एनर्जी एफिशिएंट डिवाइस का इस्तेमाल करें। इसके अलावा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी, फ्रिज का उपयोग करें।


Credit: istock/Canva

​जरूरत न होने पर बंद करें उपकरण​​



​जरूरत न होने पर आपको पंखे, लाइट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर लेना चाहिए। कमरे से बाहर जाते समय स्विच ऑफ करने की आदत डालें। आप स्मार्ट प्लग और मॉशन सेंसर का इस्तेमाल करें।


Credit: istock/Canva

You may also like

वॉटर टैंक में डाल दें ये लकड़ी, पानी रहे...
टावर फैन या एयर कूलर, आपको कौन-सा खरीदना...

​सोलर पावर का उपयोग करें​​



​बिजली बिल से बचने के लिए छत पर सोलर पैनल लगवाएं, जिससे बिजली बिल में भारी कमी आएगी। सौर ऊर्जा से चलने वाले गीजर और लाइटिंग सिस्टम लगवाएं।


Credit: istock/Canva

​फ्रिज और एसी का सही उपयोग करें​​



​घर में फ्रिज और एसी सबसे ज्यादा बिजली खाते हैं। ऐसे में फ्रिज का तापमान 2-5°C और डीप फ्रीजर -15°C पर सेट करें। वहीं एसी को 24-26°C पर सेट करें और कमरे को सील रखें ताकि ठंडक बनी रहे।


Credit: istock/Canva

​वाशिंग मशीन और गीजर​​



​वाशिंग मशीन में कपड़े ठंडे पानी में धोएं और धूप में सुखाएं। वहीं गीजर को जरूरत से ज्यादा गर्म न करें और टाइमर का उपयोग करें।


Credit: istock/Canva

​उपकरण को अनप्लग करें​​



​टीवी, कंप्यूटर, माइक्रोवेव आदि को स्टैंडबाय मोड में न छोड़ें। इस्तेमाल के बाद प्लग से हटाएं और स्विच ऑफ करें।


Credit: istock/Canva

​दिन के समय लाइट का इस्तेमाल करें ​

​खिड़कियां और दरवाजे खोलकर ताजी हवा और रोशनी का फायदा उठाएं। इससे दिन के समय लाइट और पंखों की जरूरत कम हो जाएगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वॉटर टैंक में डाल दें ये लकड़ी, पानी रहेगा साफ, नहीं पड़ेगी RO-Purifier की जरूरत !

ऐसी और स्टोरीज देखें