Apr 10, 2025
गर्मियों का मौसम अब अपने चरम की तरफ पहुंचने लगा है और चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है।
Credit: iStock
गर्मी से बचने के लिए लोग AC खरीद रहे हैं। अक्सर AC खरीदते समय लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उनके कमरे के लिए कौन सा AC सही रहेगा?
Credit: iStock
आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप बेहद आसानी से किसी भी कमरे के लिए सही AC चुन सकते हैं।
Credit: iStock
सबसे पहले ध्यान रहे कि AC में टन का मतलब वजन नहीं बल्कि उसकी कूलिंग की क्षमता होता है।
Credit: iStock
कितने टन का AC इस्तेमाल करना चाहिए ये बात कमरे के साइज, बाहर के तापमान और अन्य फैक्टर्स पर भी निर्भर करता है।
Credit: iStock
अगर आपके कमरे का साइज 150 स्क्वेयर फीट है तो आपके लिए 1 टन का AC काफी होता है।
Credit: iStock
अगर आपके कमरे का साइज 150 स्क्वेयर फीट से ज्यादा और 250 स्क्वेयर फीट से कम है तो आपके लिए 1।5 टन का AC काफी रहेगा।
Credit: iStock
अगर आपका कमरा 250 स्क्वेयर फीट से ज्यादा बड़ा और 400 स्क्वेयर फीट से छोटा है तो 2 टन का AC काफी रहेगा।
Credit: iStock
अगर आपका कमरा 400 स्क्वेयर फीट से ज्यादा बड़ा है और 600 स्क्वेयर फीट से छोटा है तो आपके लिए 3 टन का AC ठीक रहेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स