AC के लिए कौन सा पाइप है बेस्ट, समझ लीजिए कॉपर-एल्युमीनियम का फर्क

AC के लिए कौन सा पाइप है बेस्ट, समझ लीजिए कॉपर-एल्युमीनियम का फर्क

Kashid Hussain

Apr 09, 2025

​AC के साथ पाइप ​

​​AC के साथ पाइप ​​

AC के साथ पाइप भी लगाया जाता है। AC सिस्टम में पाइप रेफ्रिजरेंट के सर्कुलेशन को सुविधाजनक बनाता है, जो कूलिंग के लिए महत्वपूर्ण है

Credit: Canva/X

​कौन सा पाइप बेस्ट ​

​​कौन सा पाइप बेस्ट ​​

मगर AC के लिए कौन सा पाइप बेस्ट रहता है? आइए हम बताते हैं

Credit: Canva/X

​दो तरह के पाइप​

​​दो तरह के पाइप​​

आम तौर पर AC में कॉपर और एल्युमीनियम दो तरह के पाइप लगाए जाते हैं। मगर एल्युमीनियम के मुकाबले कॉपर में ज्यादा संक्षारकरोधी (Anti-Corrosive) गुण होते हैं

Credit: Canva/X

​​कूलिंग प्रोसेस​​

कूलिंग प्रोसेस के दौरान, पाइप हवा के संपर्क में आते हैं जिससे इन पाइपों में ऑक्सीडेशन होता है

Credit: Canva/X

You may also like

वॉटर टैंक में डाल दो ये लकड़ी, मिलेगा RO...
आपकी फ्रिज में हो सकता है ब्लास्ट, बचने ...

​​कॉपर ऑक्सीडेशन ​​

कॉपर ऑक्सीडेशन और संक्षारण (Corrosion) को लंबे समय तक बेहतर तरीके से संभाल सकता है जिससे AC की लाइफ लंबी हो जाती है

Credit: Canva/X

​​कुछ चीजों पर ध्यान दें25​

कुछ खास चीजों पर ध्यान दें। जैसे कि पाइप की मोटाई (गेज) AC सिस्टम के दबाव को झेलने के लिए पर्याप्त हो

Credit: Canva/X

​​सही साइज का पाइप​​

AC की क्षमता के अनुसार सही साइज के पाइप का उपयोग करें। पतले या मोटे पाइप सिस्टम की एफिशिएंसी को कम कर सकते हैं और कंप्रेसर पर दबाव डाल सकते हैं

Credit: Canva/X

​​इन्सुलेटेड कॉपर​​

AC के लिए सबसे बढ़िया पाइप इन्सुलेटेड कॉपर के पाइप होते हैं जो सही मोटाई और साइज के हों

Credit: Canva/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वॉटर टैंक में डाल दो ये लकड़ी, मिलेगा RO-Purifier जैसा शुद्ध पानी !