खुद से कैसे करें AC की सर्विस, नहीं होगा एक भी रुपये खर्च

Mar 26, 2025

खुद से कैसे करें AC की सर्विस, नहीं होगा एक भी रुपये खर्च

Vishal Mathel
क्या सामान चाहिए​

​क्या सामान चाहिए​​



​एक साफ सूखा और गीला कपड़ा, ब्रश या टूथब्रश, पाइप या स्प्रे बोतल, स्क्रूड्राइवर, वैक्यूम क्लीनर (यदि उपलब्ध हो)।


Credit: Canva

पावर बंद करें​​

​पावर बंद करें​​​

सबसे पहले, सेफ्टी के लिए AC का पावर कनेक्शन बंद कर दें।

Credit: Canva

AC का फिल्टर साफ करें​

​AC का फिल्टर साफ करें​​



​इनडोर यूनिट के फ्रंट पैनल को खोलें। अब फिल्टर को निकालकर ब्रश या पानी से धो लें। अच्छे से सूखने दें और फिर वापस लगाएं।


Credit: Canva

​फिन्स और कूलिंग कॉइल साफ करें​​



​एक सॉफ्ट ब्रश से कॉइल और फिन्स को हल्के से साफ करें। किसी स्प्रे बोतल में पानी और साबुन मिलाकर इन्हें स्प्रे करें और ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें।


Credit: Canva

You may also like

ऑर्गेनिक लौकी की पहचान कैसे करें, खरीदते...
कितने समय में बदलें प्लास्टिक की पानी बो...

​ब्लोअर और डक्ट की सफाई करें​​



​ब्लोअर फैन को ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। यदि उसमें ज्यादा गंदगी जमा हो गई हो तो हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें।


Credit: Canva

​आउटडोर यूनिट की सफाई​​



​कंडेंसर कॉइल पर जमी धूल को ब्रश से निकालें। पाइप या हल्के पानी के दबाव से इसे साफ कर सकते हैं। ध्यान दें कि पानी मोटर पर न जाए।


Credit: Canva

​ड्रेनेज पाइप चेक करें​​



​पाइप में कोई ब्लॉकेज हो तो उसमें वैक्यूम क्लीनर या पाइप से दबाव डालकर साफ करें। अगर पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही तो पाइप बदलना पड़ सकता है।


Credit: Canva

​सभी पार्ट्स को अच्छे से सुखाएं और जोड़ें​​



​सभी चीजों को अच्छी तरह से सूखने दें। फिल्टर, कवर और स्क्रू वापस सही से लगाएं।


Credit: Canva

​AC चालू करें और टेस्ट करें​​



​अब AC को चालू करें और देखें कि ठंडी हवा सही आ रही है या नहीं। कोई अजीब आवाज आ रही हो तो दोबारा चेक करें।


Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऑर्गेनिक लौकी की पहचान कैसे करें, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

ऐसी और स्टोरीज देखें