Mar 26, 2025
एक साफ सूखा और गीला कपड़ा, ब्रश या टूथब्रश, पाइप या स्प्रे बोतल, स्क्रूड्राइवर, वैक्यूम क्लीनर (यदि उपलब्ध हो)।
Credit: Canva
सबसे पहले, सेफ्टी के लिए AC का पावर कनेक्शन बंद कर दें।
Credit: Canva
इनडोर यूनिट के फ्रंट पैनल को खोलें। अब फिल्टर को निकालकर ब्रश या पानी से धो लें। अच्छे से सूखने दें और फिर वापस लगाएं।
Credit: Canva
एक सॉफ्ट ब्रश से कॉइल और फिन्स को हल्के से साफ करें। किसी स्प्रे बोतल में पानी और साबुन मिलाकर इन्हें स्प्रे करें और ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें।
Credit: Canva
ब्लोअर फैन को ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। यदि उसमें ज्यादा गंदगी जमा हो गई हो तो हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें।
Credit: Canva
कंडेंसर कॉइल पर जमी धूल को ब्रश से निकालें। पाइप या हल्के पानी के दबाव से इसे साफ कर सकते हैं। ध्यान दें कि पानी मोटर पर न जाए।
Credit: Canva
पाइप में कोई ब्लॉकेज हो तो उसमें वैक्यूम क्लीनर या पाइप से दबाव डालकर साफ करें। अगर पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही तो पाइप बदलना पड़ सकता है।
Credit: Canva
सभी चीजों को अच्छी तरह से सूखने दें। फिल्टर, कवर और स्क्रू वापस सही से लगाएं।
Credit: Canva
अब AC को चालू करें और देखें कि ठंडी हवा सही आ रही है या नहीं। कोई अजीब आवाज आ रही हो तो दोबारा चेक करें।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स