घर पर ऐसे बनाएं वॉटर फिल्टर, बिना UV-प्यूरीफायर के मिलेगा शुद्ध पानी

घर पर ऐसे बनाएं वॉटर फिल्टर, बिना UV-प्यूरीफायर के मिलेगा शुद्ध पानी

Kashid Hussain

Apr 05, 2025

​वॉटर प्यूरीफायर ​

​​वॉटर प्यूरीफायर ​​

पीने का साफ पानी भी मिलना मुश्किल होता जा रहा है। इसलिए लोग घरों में यूवी (Ultraviolet) या वॉटर प्यूरीफायर लगवाते हैं

Credit: Meta AI/Canva

​साफ पानी ​

​​साफ पानी ​​

मगर क्या आप जानते हैं कि आप बिना वॉटर प्यूरीफायर के ही घर पर साफ पानी प्राप्त कर सकते हैं

Credit: Meta AI/Canva

​पानी को उबालना​

​​पानी को उबालना​​

पहला तरीका है पानी को उबालना, जिससे बैक्टीरिया और वायरस खत्म हो जाएंगे। ये परंपरागत तरीका है

Credit: Meta AI/Canva

​​कड़ी पत्ती ​​

कड़ी पत्ती को पानी में मिलाकर रखें। इससे भी पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस मर जाएंगे

Credit: Meta AI/Canva

You may also like

एक दिन में कितनी बिजली खाता है Portable ...
जान बचा सकता है कार का यह खास फीचर, ड्रा...

​​एक्टिवेटेड चारकोल​​

एक्टिवेटेड चारकोल (कोयला) का उपयोग करके पानी को साफ किया जा सकता है

Credit: Meta AI/Canva

​क्लीन हो जाएगा पानी​

एक्टिवेटेड चारकोल पानी में मौजूद क्लोरीन, लेड और अन्य हानिकारक तत्वों को खत्म करने में मदद करता है

Credit: Meta AI/Canva

​​सेडिमेंटेशन भी एक तरीका​​

सेडिमेंटेशन भी एक तरीका है, जिसमें पानी को एक बड़े कंटेनर में कुछ घंटों के लिए रखा जाता है

Credit: Meta AI/Canva

​​धूल और अन्य कण​​

सेडिमेंटेशन के जरिए धूल और अन्य कण जमीन में बैठ जाएंगे। फिर आप पानी को हल्का उबाल लें, जिससे पानी क्लीन हो जाएगा

Credit: Meta AI/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक दिन में कितनी बिजली खाता है Portable AC? जानकर खुल जाएंगी आंखें