Jan 31, 2023
By: Aditya Singhवॉट्सऐप पर तमाम फीचर्स मिलते हैं, लेकिन यहां आपकी एक छोटी सी गलती आपको जिंदगीभर पछताने के लिए मजबूर कर सकती है।
Credit: Istock
दरअसल वॉट्सऐप में Automatic Media Download का ऑप्शन होता है।
Credit: Istock
इसके ऑन रहने पर आपके फोन में फोटोज व GIF ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती हैं। लेकिन आपकी यह गलती आपको जिंदगीभर पछताने के लिए मजबूर कर सकती है।
Credit: Istock
जालसाझों ने GIF से जुड़ा हैकिंग का एक नया तरीका ढूंढ लिया है। इस पर क्लिक करते ही आपका फोन पूरी तरह हैक कर लिया जाता है। इतना ही नहीं आपके वॉट्सऐप की चैट भी लीक हो जाती है।
Credit: Istock
बता दें इस GIF में फिशिंग इंप्लांट होता है, इसमें मैलवेयर अटैच होता है। जैसे ही ये आपके फोन में डाउनलोड होगी, मैलवेयर आपके फोन में पहुंच जाता है।
Credit: Istock
इसके जरिए हैकर्स के पास यूजर के मोबाइल का पूरा एक्सेस हो जाता है। कैमरा, मैसेज, माइक्रोफोन, गैलेरी, वॉट्सऐप इन सब का एक्सेस मिल जाता है।
Credit: Istock
इतनी ही नहीं सभी सोशल मीडिया अकाउंट व ऑफिशियल अकाउंट के आईडी व पासवर्ड का भी एक्सेस मिल जाता है।
Credit: Istock
ऐसे में आज ही अपने वॉट्सऐप की सेटिंग पर जाकर तुरंत Automatic Media Download को ऑफ कर लें।
Credit: Istock
साथ ही किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोटोज या GIF को चेक करने के बाद ही डाउनलोड करें।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स