Mar 27, 2025
Credit: Canva
Credit: Canva
एयर कूलर पानी के वाष्पीकरण के जरिए ठंडी हवा देता है और तापमान को कम करता है। वहीं टावर फैन सिर्फ हवा को बेहतर तरीके से फैलाता है लेकिन तापमान को कम नहीं करता।
Credit: Canva
एयर कूलर हवा में नमी बढ़ाता है, जिससे गर्मियों में राहत मिलती है। वहीं टावर फैन से हवा सुखी रखता है, लेकिन गर्मियों के मौसम के अलावा यह बेहतर हो सकता है।
Credit: Canva
एयर कूलर में अधिक बिजली खपत करता है जबकि टावर फैन कम बिजली खपत करता है।
Credit: Canva
एयर कूलर में हर दिन पानी भरना होता है जबकि टावर फैन में पानी की जरूरत नहीं होती।
Credit: Canva
एयर कूलर थोड़ा भारी और बड़ा होता है और जगह ज्यादा घेरता है। जबकि टावर फैन, कॉम्पैक्ट और हल्का होता है और छोटे कमरे के लिए बढ़िया होता है।
Credit: Canva
एयर कूलर में थोड़ा ज्यादा शोर होता है, वहीं टावर फैन में शोर बहुत कम होता है।
Credit: Canva
अगर आपको सही ठंडक और नमी चाहिए, तो एयर कूलर लें। अगर सिर्फ हवा चाहिए और बिजली बचानी है, तो टावर फैन अच्छा विकल्प है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स