Apr 07, 2025
ध्यान रहे कि घर का फ्रिज फट भी सकता है। आप सोचेंगे कैसे? आइए जानते हैं और समझते हैं इससे बचने का तरीका
Credit: iStock/X
फ्रिज में उसका कंप्रेसर फट सकता है, जो उसके पीछे की ओर होता है। कंप्रेसर में एक पम्प के अलावा एक मोटर लगी होती है
Credit: iStock/X
कंप्रेसर की मोटर एक पम्प के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स में भेजती है। यही गैस ठंडी होकर लिक्विड बनती और फ्रिज की सारी हीट ले लेती है
Credit: iStock/X
हीट लेने से ही फ्रिज में कूलिंग होती है। पर कंप्रेसर रेफ्रिजरेंट को लगातार घुमाए तो फ्रिज का पिछला हिस्सा गर्म होने लगेगा
Credit: iStock/X
पर इससे कंडेसर कॉइल्स सिकुड़ जाएगी और गैस का रास्त तंग होगा। गैस कॉइल में इकट्ठा होगी, जिससे प्रेशर बढ़ेगा और यही प्रेशर विस्फोट का कारण बनेगा
Credit: iStock/X
इससे बचने के लिए क्या करें? अगर फ्रिज कई साल पुरानी है तो ज्यादा सावधानी बरतें और उसकी समय-समय पर जांच कराएं
Credit: iStock/X
फ्रिज की आवाज पहचानें। अगर आवाज ज्यादा तेज हो या बहुत कम हो तो गड़बड़ हो सकती है
Credit: iStock/X
फ्रिज और दीवार के बीच गैप हो और कूलिंग ठीक से न हो तो उसकी जांच कराएं। फ्रिज में पीछे ज्यादा हीट लगे तो उसे अनदेखा न करें
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स