आपकी फ्रिज में हो सकता है ब्लास्ट, बचने के लिए मान लें ये बातें

आपकी फ्रिज में हो सकता है ब्लास्ट, बचने के लिए मान लें ये बातें

Kashid Hussain

Apr 07, 2025

​फ्रिज फट भी सकता है​

​​फ्रिज फट भी सकता है​​

ध्यान रहे कि घर का फ्रिज फट भी सकता है। आप सोचेंगे कैसे? आइए जानते हैं और समझते हैं इससे बचने का तरीका

Credit: iStock/X

​कंप्रेसर फट सकता है​

​​कंप्रेसर फट सकता है​​

फ्रिज में उसका कंप्रेसर फट सकता है, जो उसके पीछे की ओर होता है। कंप्रेसर में एक पम्प के अलावा एक मोटर लगी होती है

Credit: iStock/X

​रेफ्रिजरेंट गैस ​

​​रेफ्रिजरेंट गैस ​​

कंप्रेसर की मोटर एक पम्प के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स में भेजती है। यही गैस ठंडी होकर लिक्विड बनती और फ्रिज की सारी हीट ले लेती है

Credit: iStock/X

​​पिछला हिस्सा गर्म होने लगेगा​​

हीट लेने से ही फ्रिज में कूलिंग होती है। पर कंप्रेसर रेफ्रिजरेंट को लगातार घुमाए तो फ्रिज का पिछला हिस्सा गर्म होने लगेगा

Credit: iStock/X

You may also like

AC में टन नहीं होता वजन, मतलब जान पकड़ ल...
क्या सच में कूल है पोर्टेबल AC? खरीदने स...

​​कंडेसर कॉइल्स सिकुड़ जाएगी​​

पर इससे कंडेसर कॉइल्स सिकुड़ जाएगी और गैस का रास्त तंग होगा। गैस कॉइल में इकट्ठा होगी, जिससे प्रेशर बढ़ेगा और यही प्रेशर विस्फोट का कारण बनेगा

Credit: iStock/X

​​समय-समय पर जांच कराएं​​

इससे बचने के लिए क्या करें? अगर फ्रिज कई साल पुरानी है तो ज्यादा सावधानी बरतें और उसकी समय-समय पर जांच कराएं

Credit: iStock/X

​​फ्रिज की आवाज पहचानें​​

फ्रिज की आवाज पहचानें। अगर आवाज ज्यादा तेज हो या बहुत कम हो तो गड़बड़ हो सकती है

Credit: iStock/X

​​फ्रिज और दीवार के बीच गैप​​

फ्रिज और दीवार के बीच गैप हो और कूलिंग ठीक से न हो तो उसकी जांच कराएं। फ्रिज में पीछे ज्यादा हीट लगे तो उसे अनदेखा न करें

Credit: iStock/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AC में टन नहीं होता वजन, मतलब जान पकड़ लेंगे माथा