Jan 21, 2023
सोशल मीडिया पर इन दिनों लाइट वाला झुमका तेजी से वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
अमेरिकी की फैशन इलस्ट्रेटर डियाना ने ये डिजाइनर झुमके बनाए हैं।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
उन्होंने झूमर जैसी दिखने वाली इयरिंग्स (chandelier earrings) बनाई हैं। इन इयरिंग्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
ये इयरिंग्स दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
इन झुमकों में जबरदस्त लाइट जलती है। जो देखने में बेहद ही यूनिक लगती है।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
डियाना के 'बर्निंग इयरिंग्स' यानी झूमर वाला झुमके अमेरिकी फैशन मार्केट में बेहद ही हिट हैं।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
ये बर्निंग इयरिंग्स इंटरनेट के जरिए अमेरिका से निकलकर अब दुनियाभर में पॉपुलर हो रहे हैं।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
ये इयरिंग्स देखने में हूबहू छत पर लटकने वाली झूमर जैसी लगती हैं।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
मेटल से बनी इन इयरिंग्स को डियाना स्टर्लिंग सिल्वर, 14 कैरेट गोल्ड, ग्लास क्रिस्टल और ब्रास से बनाती हैं। इसमें वह लाइट लगाती हैं।
Credit: Instagram/dianacaldarescu
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स