अपनी ही 'बेटी' से पिता कर लेता है शादी, इस देश में ये अजब-गजब प्रथा

अपनी ही 'बेटी' से पिता कर लेता है शादी, इस देश में ये अजब-गजब प्रथा

Amit Mandal

Mar 31, 2025

'बेटी' से पिता की शादी

​'बेटी' से पिता की शादी ​

हमारे एक पड़ोसी देश से जुड़ी एक प्रथा आपको चौंका देगी जब आप सुनेंगे कि यहां एक पिता को जवान बेटी से शादी करने की इजाजत है।

Credit: Pexels

​बांग्लादेश की मंडी जनजाति​

​​बांग्लादेश की मंडी जनजाति​​

मामला बांग्लादेश की मंडी जनजाति से जुड़ा है। लेकिन इस शादी के लिए कुछ शर्तें भी होती हैं।


Credit: Meta AI

विधवा महिला से शादी...

​विधवा महिला से शादी...​

दरअसल, इस जनजाति में कोई आदमी जब कम उम्र में किसी विधवा महिला से शादी करता है, तो ये बात पहले ही तय हो जाती है।

Credit: Meta AI

​​ये होती है शर्त​​

तय ये होता है कि वो आगे अपनी बेटी से शादी कर लेगा लेकिन वो लड़की उस महिला की की पहली शादी से हुई बेटी होगी।

Credit: Meta AI

You may also like

थाईलैंड और म्यांमार में आए भूकंप से तबाह...
रहस्यों की खान हैं गीजा के पिरामिड, वैज्...

​अजीबोगरीब प्रथा​

यानी कि ये रिश्ता पूरी तरह एक पिता और सौतेली बेटी का होता है। इसके बावजूद ये प्रथा काफी अजीबोगरीब ही मानी जाएगी।

Credit: Meta AI

​​मां-बेटी का भविष्य सुरक्षित करने का दावा​​

माना जाता है कि ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे मां और बेटी का भविष्य सुरक्षित हो सके और घर को एक मुखिया मिल सके।

Credit: Meta AI

​​ये कैसी कुप्रथा​​

इस कुप्रथा के चलते सौतेला पिता पूरी तरह अपनी सौतेली बेटी का पति बन जाता है और परिवार भी बढ़ाता है।

Credit: Meta AI

​​पिता बन जाता है पति​​

यानी जो बच्ची कम उम्र में जिसे पिता कहती है, वो आगे चलकर उसका पति बन जाता है। इस कुप्रथा बहुत आलोचना हो चुकी है।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: थाईलैंड और म्यांमार में आए भूकंप से तबाही, लोगों में दहशत, देखें खौफनाक मंजर

ऐसी और स्टोरीज देखें