Mar 31, 2025
हमारे एक पड़ोसी देश से जुड़ी एक प्रथा आपको चौंका देगी जब आप सुनेंगे कि यहां एक पिता को जवान बेटी से शादी करने की इजाजत है।
Credit: Pexels
मामला बांग्लादेश की मंडी जनजाति से जुड़ा है। लेकिन इस शादी के लिए कुछ शर्तें भी होती हैं।
Credit: Meta AI
दरअसल, इस जनजाति में कोई आदमी जब कम उम्र में किसी विधवा महिला से शादी करता है, तो ये बात पहले ही तय हो जाती है।
Credit: Meta AI
तय ये होता है कि वो आगे अपनी बेटी से शादी कर लेगा लेकिन वो लड़की उस महिला की की पहली शादी से हुई बेटी होगी।
Credit: Meta AI
यानी कि ये रिश्ता पूरी तरह एक पिता और सौतेली बेटी का होता है। इसके बावजूद ये प्रथा काफी अजीबोगरीब ही मानी जाएगी।
Credit: Meta AI
माना जाता है कि ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे मां और बेटी का भविष्य सुरक्षित हो सके और घर को एक मुखिया मिल सके।
Credit: Meta AI
इस कुप्रथा के चलते सौतेला पिता पूरी तरह अपनी सौतेली बेटी का पति बन जाता है और परिवार भी बढ़ाता है।
Credit: Meta AI
यानी जो बच्ची कम उम्र में जिसे पिता कहती है, वो आगे चलकर उसका पति बन जाता है। इस कुप्रथा बहुत आलोचना हो चुकी है।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स