Mar 25, 2025
बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं, प्रांत में दर्जनों जगहों पर पाकिस्तान और पाकिस्तान की सेना के खिलाफ लोग धरने पर बैठे हैं
Credit: canva_social media
तमाम लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें बलूचिस्तान की सबसे बड़ी नेता महरंग बलूच शामिल हैं महरंग बलूच मानवाधिकार एक्टिविस्ट हैं
Credit: canva_social media
2006 से महरंग बलूचिस्तान में लोगों के अपहरण का विरोध कर रही हैं 2017 में महरंग के भाई का अपहरण कर लिया गया था, इस घटना ने महरंग की जिंदगी बदल दी
Credit: canva_social media
उन्होंने सरकार के खिलाफ अभियान चलाया और विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया उन्होंने बलूच यकजेहती समिति की स्थापना की इसी के तहत लापता लोगों के पक्ष में आंदोलन शुरू किया
Credit: canva_social media
पाकिस्तान सेना की यातनाओं और हत्या ने एक साधारण सी लड़की को बलूचिस्तान में आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा बना दिया है उसके समर्थकों की भारी तादाद है
Credit: canva_social media
महरंग बलूच पेशे से डॉक्टर हैं उनके पिता भी सामाजिक कार्यकर्ता थे तीन दशक पहले उनका अपहरण कर लिया गया था
Credit: canva_social media
महरंग कहती हैं कि 2011 में पहली बार मुझे अपने पिता के क्षत-विक्षत शव की पहचान करनी पड़ी फिर अपने लोगों के दर्जनों शवों को देखा है अब मुझे मौत से भी डर नहीं लगता है
Credit: canva_social media
बलूचिस्तान में महिला सामाजिक कार्यकर्ता महरंग को लोग खूब पंसद कर हैं उनकी बातों का प्रभाव लोगों में खूब हो रहा है
Credit: canva_social media
बता दें कि महरंग की र��लियों ने पाकिस्तान सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है और पाकिस्तान सरकार उनके हर एक्शन से कांपती है
Credit: canva_social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स