Oct 30, 2020

रुबीना- अभिनव की लव स्टोरी

Medha Chawla

बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं रुबीना- अभिनव

एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला इन दिनों बिग बॉस 14 में नजर आ रहे हैं। दोनों ने साल 2018 में धूमधाम से शादी की थी। जानें कैसी है इनकी लव स्टोरी।

Credit: Instagram

सीरियल में साथ काम किया

साल 2008 में रुबीना और अभिनव ने टीवी सीरियल छोटी बहू में साथ काम किया था। हालांकि इस दौरान दोनों को एक- दूसरे से प्यार नहीं था। रुबीना इस समय शो के लीड एक्टर अविनाश सचदेव को डेट कर रही थीं।

Credit: instagram

रुबीना को साड़ी में देख रह गए हैरान

रुबीना और अविनाश का रिश्ता जल्द खत्म हो गया था। बाद में अभिनव ने अपने दोस्त के घर गणपति विसर्जन के मौके पर रुबीना को साड़ी में देखा और बस देखते रह गए।

Credit: Instagram

अभिनव के कमेंट से आगे बढ़ी बात

अभिनव ने रुबीना की फोटोशूट की तस्वीर पर कमेंट कर पूछा कि क्या आप मुझे अपने साथ शूट करने का मौका देंगी? इसके बाद यह फोटोशूट हुआ और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।

Credit: Instagram

नहीं चाहती खोना

रुबीना ने कहा जैसा आप सोचते हैं, जैसा आप इमेजिन करते हैं, ये बिल्कुल वैसे ही हैं। मैं उन्हें खोना नहीं चाहती थी। हीरे की परख सिर्फ जोहरी को होती है।

Credit: Instagram

2015 में शुरू की थी डेटिंग

रुबीना और अभिनव ने साल 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। रुबीना ने अभिनव के बारे में कहा था कि वो सरप्राइज से भरे हुए हैं। वो हमेशा आपको शानदार रचनाओं के साथ हैरान करेंगे और इंसानों में आपकी रुचि बढ़ती जाएगी।

Credit: instagram

एक जैसी है पसंद

अभिनव ने बताया था, 'हम दोनों के एक साथ आने का एक कारण यह भी था कि हमारे विचार आपस में बहुत मिलते थे जैसे हम दोनों प्योर ट्रैवलर हैं और फिटनेस फ्रीक हैं। ऐसे इंसान के साथ जीवन बिताना जो आपकी जिंदगी को मूल्यवान बनाए, रुबीना मुझे प्रेरित करती हैं।'

Credit: Instagram

You may also like

रणबीर-आलिया की क्‍यूट लव स्‍टोरी
मंद‍िरा बेदी: शांत‍ि से एंकर‍ तक

शिमला में की ड्रीम वेडिंग

रुबीना और अभिनव साल 2018 में खूबसूरत शहर शिमला में शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद मुंबई में उनकी रिसेप्शन थी।

Credit: instagram

आई थी अनबन की खबर

लॉकडाउन में दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं। ब‍िग बॉस से पहले दोनों ने इस बात को माना भी और ये भी कहा क‍ि अब उनके बीच सब ठीक है।

Credit: Zoom

Thanks For Reading!

Next: रणबीर-आलिया की क्‍यूट लव स्‍टोरी