ऐलोवेरा-विटामिन ई सीरम से पाएं सिल्की बाल

Jan 21, 2021
By: Medha Chawla

क्या आप भी हैं परेशान?

अक्सर लोग अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान रहते हैं। बाल इतने रफ हो जाते हैं कि उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। क्या आपको भी है ये समस्या?

Credit: iStock

घर पर ऐसे करें तैयार

अगर आप भी अपने बालों से परेशान है तो हम आपको बता रहे हैं एलोवेरा और विटामिन ई का ऐसा हेयर सीरम, जिसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।

Credit: iStock

चाहिए होंगी ये चीजें

इस सीरम को बनाने के लिए आपको आधा कप ऐलोवेरा जेल, 2 चम्मच नारियल का तेल, 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल और 10 बूंदे चमेली के तेल की।

Credit: iStock

ऐसे करें तैयार

एलोवेरा को अच्छी तरह पीस कर स्मूद पेस्ट बना लें और इसमें नारियल तेल, गुलाब जल, विटामिन ई व जैसमीन ऑयल मिक्स करें। इसके बाद इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।

Credit: iStock

बॉटल में डालें

तैयार किए गए इस सीरम को एक बॉटल में डालकर रख दें।

Credit: iStock

हेयर वॉश के बाद लगाएं

जब भी आप हेयर वॉश करें उसके बाद इसे इस्तेमाल करें, ये बालों को फ्रिजी होने से रोकने में मदद करेगा।

Credit: iStock

शेक कर लगाएं

हर बार इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह हिला लें, ताकि सीरम स्मूद हो जाए।

Credit: iStock

You may also like

आंखों के आराम के ल‍िए स्‍पेशल मास्‍क
मजबूत बालों के ल‍िए बनाएं मैज‍िक ऑयल

ऐसे करें इस्तेमाल

सीरम को बालों में लगाएं, ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल जड़ों में नहीं करना है।

Credit: iStock

सिल्की- सॉफ्ट हेयर

एलोवेरा और विटामिन ई का इस्तेमाल कर तैयार किए गए इस हेयर सीरम से आपको सॉफ्ट, सिल्की और स्मूद बाल मिलेंगे।

Credit: iStock

ऐलो वेरा के फायदे

ऐलो वेरा बालों को रुखे होने से बचाने के साथ ही रुसी, दो मुंहे होने जैसी समस्‍याओं को भी दूर करता है।

Credit: Zoom

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: आंखों के आराम के ल‍िए स्‍पेशल मास्‍क

ऐसी और स्टोरीज देखें