मजबूत बालों के ल‍िए बनाएं मैज‍िक ऑयल

Jan 5, 2021
By: Medha Chawla

सुंदर बालों की चाहत

लंबे, घने और मजबूत बालों की चाहत सभी को होती है। इसे पूरा करने में ये तेल आपकी मदद कर सकता है।

Credit: Zoom

क्‍या चाह‍िए होगा

2 चम्मच मेथी, 2 चम्मच काला जीरा, 3-4 आंवला कटे हुए, 1 कप कटा एलोवेरा, 200 मिली नारियल तेल, 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल, नीम के कुछ पत्‍ते

Credit: Istock

कैसे बनाएं

एक पैन में दोनों तेल गर्म कर लें और इसमें एलोवेरा व आंवला डालकर अच्‍छा उबाल लें।

Credit: Zoom

बाकी सामग्री म‍िलाएं

इसके बाद इसमें नीम के पत्ते, मेथी और काला जीरा डालकर 10 से 15 मिनट तक गर्म करें। फ‍िर गैस बंद करके ठंडा होने दें।

Credit: Istock

स्‍टोर करें

इस तेल को चाहे तो छानकर यूज करें या फ‍िर खुले मुंह वाली कांच की बोटल में ऐसे ही स्‍टोर करें।

Credit: Istock

लगाने का तरीका

रात को सोने से पहले बालों में अच्छी तरह लगाकर छोड़ दें। इसके बाद शैम्पू करें।

Credit: Zoom

क‍ितनी बार लगाएं

सप्ताह में कम से कम 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।

Credit: Istock

You may also like

न‍िखरी त्‍वचा के ल‍िए स्‍पेशल स्‍क्रब
व‍िंटर स्‍पेशल केसर बादाम दूध

नोट करें

इस तेल को बहुत तेज गर्म होने पर स‍िर पर न लगाएं। इससे नुकसान हो सकता है।

Credit: Istock

प्‍याज का रस

तेल का फायदा बढ़ाने के ल‍िए इसमें प्‍याज का रस भी म‍िलाया जा सकता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: न‍िखरी त्‍वचा के ल‍िए स्‍पेशल स्‍क्रब

ऐसी और स्टोरीज देखें