न‍िखरी त्‍वचा के ल‍िए स्‍पेशल स्‍क्रब

By: Medha Chawla
Jan 4, 2021

स्‍क्रब क्‍यों

त्‍वचा से डेड सेल्‍स हटाने और ताजगी लगाने के ल‍िए स्‍क्रब का प्रयोग क‍िया जाता है।

Credit: Istock

केले और चावल का म‍िश्रण

जो स्‍क्रब हम आपको यहां बता रहे हैं उसमें केले और चावल का प्रयोग क‍िया जाता है। इसे आसानी से बना सकते हैं।

Credit: Zoom

स्‍क्रब की सामग्री

दो चम्मच चावलआधा पका केलाएक बड़ा चम्मच कोकोनट मिल्क

Credit: istock

चावल को पीस लें

सबसे पहले ग्राइंड में चावल को अच्‍छी तरह पीस लें। इसका महीन पाउडर बनाना है।

Credit: Zoom

केला म‍िलाएं

इस पाउडर में केले को अच्‍छी तरह मैश करके म‍िला लें। अगर ये पतला हो तो इसमें कोकोनट म‍िल्‍क म‍िलाएं।

Credit: Istock

कैसे लगाएं

चेहरा साफ करके इस स्‍क्रब को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और 5 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें।

Credit: Zoom

कैसे हटाएं

हाथों को गोल गोल घुमाते हुए इस स्‍क्रब को हटा लें। ज्‍यादा जोर से नहीं रगड़ना है।

Credit: Istock

You may also like

व‍िंटर स्‍पेशल केसर बादाम दूध
सर्दियों में इस्तेमाल करें ये 5 फेस पैक

क‍ितनी बार करें

इसे हफ्ते में एक से दो बार प्रयोग में लाएं और हर बार ताजा ही बनाएं।

Credit: Istock

ये करें नोट

अगर आप कोकोनट म‍िल्‍क न हो तो आप सादा दूध भी ले सकते हैं।

Credit: Zoom

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: व‍िंटर स्‍पेशल केसर बादाम दूध

ऐसी और स्टोरीज देखें