व‍िंटर स्‍पेशल केसर बादाम दूध

By: Medha Chawla
Dec 27, 2020

ठंड भगाए

ठंड में गर्म चीजें बहुत अच्‍छी लगती हैं। एक ऑप्‍शन केसर बादाम वाले दूध का भी है।

Credit: Istock

क्‍या चाह‍िए होगा

दूध -2 कप, बादाम - 15, केसर - 10 से 15 धागे, छोटी इलाइची छ‍िली हुई - 2, काजू - 5, चीनी - स्वादानुसार

Credit: Istock

ड्राई फ्रूट काटें

बादाम और काजू को छोटे टुकड़ों में काट लें। चाहें तो इनको पीस भी सकते हैं।

Credit: Istock

दूध उबालें

दूध को भारी तले के बर्तन में डाल कर मध्‍यम आंच पर उबालें। फ‍िर बादाम, काजू और केसर के टुकड़े या पेस्ट डाल दें।

Credit: Zoom

सामग्री म‍िलाएं

इसके बाद केसर, इलायची और चीनी डालकर म‍िलाएं और 2 से 3 म‍िनट तक गैस पर रहने दें। आंच धीमी रखें।

Credit: Zoom

क‍ितना समय लगेगा

यह दूध तैयार करने में आपको करीब 15 म‍िनट का समय लगेगा।

Credit: Istock

इस दूध के फायदे

ठंड में केसर का सेवन शरीर को कम तापमान झेलने को तैयार करता है। वहीं बादाम शरीर को कई तरह से पोषण देता है।

Credit: Istock

You may also like

सर्दियों में इस्तेमाल करें ये 5 फेस पैक
बनाएं फूलों के ये फेस पैक्‍स

कैसा दूध यूज करें

वैसे इसका स्‍वाद फुल क्रीम दूध के साथ ज्‍यादा आता है। लेक‍िन डाइट या क‍िसी बीमारी में टोन्‍ड दूध का प्रयोग करें।

Credit: Istock

ट‍िप करें नोट

केसर डालने के बाद दूध को ज्‍यादा न उबालें। इससे स्‍वाद थोड़ा कसैला हो सकता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सर्दियों में इस्तेमाल करें ये 5 फेस पैक

ऐसी और स्टोरीज देखें