ऐसे बनाएं चॉकलेट लिप ग्लॉस

Feb 1, 2021
By: Medha Chawla

ल‍िप ग्‍लॉस न‍िखारे लुक्‍स

ल‍िप ग्‍लॉस से चेहरा एकदम न‍िखर जाता है।

Credit: Zoom

लड़कियों को पसंद है चॉकलेट

लड़कियों को चॉकलेट काफी पसंद होती है फिर बात इसके स्वाद की हो या फिर कलर की, उन्हें दोनों ही पसंद होते हैं। तो क्यों ना चॉकलेट का लिप ग्लॉस बनाया जाए?

Credit: iStock

जानें कैसे करें तैयार

आप घर पर आसानी से चॉकलेट लिप ग्लॉस तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने में ना तो ज्यादा मेहनत लगती है ना ही समय।

Credit: iStock

केमिकल फ्री होगी ग्लॉस

चॉकलेट लिप ग्लॉस को आप केवल 60 मिनट में घर में तैयार कर सकती हैं। साथ ही घर पर तैयार करने के चलते यह केमिकल्स फ्री भी रहेगी और आपको होठों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

Credit: iStock

कम सामान में बनाएं लिप ग्लॉस

इसके साथ ही चॉकलेट लिप ग्लॉस को घर पर बनाना भी बहुत आसान है। इसे थोड़े से सामान के साथ घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

Credit: iStock

पहला स्‍टेप

कोको बटर को सूरजमुखी लेसिथिन और बादाम के तेल के साथ पिघला लें।

Credit: iStock

डार्क चॉकलेट को मिलाएं

डार्क चॉकलेट को अच्छी तरह कस लें और इसे कोको बटर के साथ तैयार किए पेस्ट में डालें। ध्यान रखें कि चॉकलेट अच्छी तरह पिघल कर इसमें अच्छी तरह मिक्स हो जाए।

Credit: iStock

You may also like

सिल्की बालों के लिए ऐलोवेरा सीरम
आंखों के आराम के ल‍िए स्‍पेशल मास्‍क

ट्यूब या कंटेनर में रखें

अब आपका चॉकलेट लिप ग्लॉस बनकर तैयार हो गया है। इसे किसी ट्यूब या कंटेनर में भरकर रख लें।

Credit: iStock

ऐसे करें इस्तेमाल

अब घर पर बनाई इस लिप ग्लॉस को आप किसी भी अन्य लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: सिल्की बालों के लिए ऐलोवेरा सीरम

ऐसी और स्टोरीज देखें