Mar 2, 2021

हल्दी का साबुन बनाने का तरीका

Medha Chawla

हल्‍दी है गुणकारी

त्‍वचा के ल‍िए हल्‍दी गुणकारी है। ये एंटीसेप्‍ट‍िक होने के साथ ही रंग भी न‍िखारती है।

Credit: Zoom

किन चीजों की होगी जरूरत

हल्दी वाला साबुन बनाने के लिए थोड़ी सी हल्दी, सोप बेस, ग्लिसरीन और मोल्ड की जरूरत होगी।

Credit: iStock

कैसे बनाएं

सोप बेस के टुकड़े कर उसे एक ग्लास के बर्तन में माइक्रोवेव में रखें। कुछ सेकंड गर्म कर इसे पिघला लें और बीच बीच में इसे चलाते रहें।

Credit: iStock

हल्दी करें ऐड

इसमें अब एक चम्मच हल्दी को अच्छी तरह मिला लें। इससे साबुन को गोल्डन- यलो कलर मिलेगा।

Credit: iStock

ऑयल डालें

खुशबू के लिए साबुन में इस्तेमाल किए जाने वाले ऑयल को डालें और अच्छी तरह मिक्स कर दें।

Credit: iStock

एक्सफोलिएट करने के लिए

अगर आप चाहें तो स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए इसमें ओटमील भी डाल सकते हैं। इसमें एक चम्मच ओटमील मिक्स करें।

Credit: iStock

अच्छी तरह करें मिक्स

इन सब चीजों को अच्छी तरह गर्म कर मिक्स कर लें जब तक इसका टेक्सचर और कंसिस्टेंसी एक समान ना हो जाए।

Credit: iStock

You may also like

घने बालों के ल‍िए बनाएं प्‍याज का तेल
चॉकलेट और शहद का फेस मास्क करे कमाल

मोल्ड में डालें

प्लास्टिक या सिलिकॉन मोल्ड में ग्लिसरीन लगाकर इस पेस्ट को डालें। इसे एक समान कर लें और कुछ देर इसे सेटल होने दें।

Credit: iStock

मोल्ड से निकाल लें

मोल्ड से साबुन को निकाल लें। अगर इसे हटाने में परेशानी हो तो एक घंटे के लिए इसे फ्रीजर में रख दें। इससे साबुन आसानी से मोल्ड से निकल जाएगा।

Credit: iStock

फायदे

यह साबुन घर पर प्राकृतिक चीजों से बनकर तैयार हुआ है, जिसके चलते यह आपकी त्वचा के लिए पूरी तरह सुरक्षित होगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: घने बालों के ल‍िए बनाएं प्‍याज का तेल