चॉकलेट और शहद का फेस मास्क करे कमाल

By: Medha Chawla
Feb 19, 2021

त्वचा के लिए फायदेमंद है चॉकलेट मास्क

चॉकलेट खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है उतनी ही अच्छी वो त्वचा के लिए भी होती है। क्या आप जानते हैं चॉकलेट मास्क आपकी स्किन को बहुत से फायदे पहुंचाता है?

Credit: iStock

चॉकलेट मास्क से ग्लोईंग त्वचा

चॉकलेट मास्क से आपको ग्लोईंग और दमकती त्वचा मिलेगी। इतना ही नहीं ये धूप से त्वचा को होने वाले नुकसान से भी बचाने में मदद करता है।

Credit: iStock

शहद के साथ करें इस्तेमाल

अगर आप चॉकलेट को शहद के साथ मिलाकर स्किन पर लगाएंगे तो इससे बहुत से फायदे होंगे।

Credit: iStock

इन चीजों का करें इस्तेमाल

ये फेस मास्क बनाने के लिए आपको एक चौथाई कप डार्क चॉकलेट, एक चम्मच शहद और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें।

Credit: iStock

कैसे करें तैयार

डार्क चॉकलेट को पिघला कर इसे शहद और नींबू के रस के साथ अच्छी तरह मिला लें।

Credit: iStock

कैसे करें अप्लाई

बालों को अच्छी तरह बांध लें और तैयार किए गए इस मास्क को चेहरे व गले पर लगा लें।

Credit: iStock

15 मिनट लगाएं

इस फेस मास्क को आप 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखें और हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज करें।

Credit: iStock

You may also like

दमकती स्किन के ल‍िए स्ट्रॉबेरी मास्क
ड्राई बालों के लिए बनाएं ये मास्क

गुनगुने पानी से धोएं

इस फेस मास्क को सूखने के बाद हल्क गुनगुने पानी से धो लें।

Credit: iStock

चॉकलेट मास्क के फायदे

शहद त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है और चॉकलेट के साथ इसे इस्तेमाल करने पर स्किन में नेचुरल ग्लो आता है।

Credit: iStock

रखें ध्‍यान

इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि पैक को बहुत ज्‍यादा सूखने न दें। अगर एलर्जी महसूस हो तो पैक तुरंत उतार दें।

Credit: Zoom

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दमकती स्किन के ल‍िए स्ट्रॉबेरी मास्क

ऐसी और स्टोरीज देखें