चावल उबालने का सही तरीका और ट‍िप्‍स

Jul 24, 2021
By: Medha Chawla

पसंदीदा खाना

दाल या ग्रेवी वाली ड‍िश के साथ बॉयल्‍ड राइस बहुत अच्‍छे लगते हैं। यहां देखें कैसे सही तरीके से चावल उबाले जा सकते हैं।

Credit: Zoom

आवश्यक सामग्री

बासमती राइस 250 ग्राम, पानी 400 मिली लीटर, आधा नींबू, घी 2 चम्मच, एक बड़ी छलनी, बड़ी कड़ाही या पतीला और नमक एक छोटा चम्मच।

Credit: iStock

यूं करें शुरुआत

राइस बॉयल के लिए पहले चावलों को 3 बार अच्छे से धोने के बाद उसका स्टार्च निकल जाएगा। इसके बाद 30 मिनट चावल में पानी डालकर रखें।

Credit: iStock

चावल गैस-चूल्हे पर चढ़ाएं

बड़े बर्तन, कड़ाही या पतीले में 400 मिलीलीटर पानी डालकर मध्यम आंच में गैस पर रख दें और चावल अच्छी तरह से उबलने दें।

Credit: iStock

नमक और नींबू डालें

थोड़े समय तक चावल उबल जाने के बाद इसमें नमक डालें और ढककर रखें। 10 से 12 मिनट बाद इसमें नींबू निचोड़ें और 2-3 मिनट फिर से उबलने दें।

Credit: iStock

चेक करके देखें

उबलने के बाद चावल दाना निकालकर उंगली से मसलकर देखें कि चावल पके हैं या नहीं। पक जाने पर चावल छलनी से छानकर प्लेट में निकालें।

Credit: iStock

घी डालिए

चावल निकालने के बाद इसमें छोटी चम्मच से घी फैलाएं और इसे चम्मच या कड़छी से चलाएं। 5-10 मिनट बाद चावल अच्छे से पके दिखेंगे।

Credit: iStock

You may also like

मानसून स्पेशल चाय रेसिपी
घर पर आंवला जूस कैसे बनाएं?

खाने के लिए तैयार

चावल खाने के लिए तैयार हैं, चाहें तो इनका पुलाव भी बना सकते हैं या फिर कढ़ी, राजमा या दाल के साथ सर्व भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

चाहें तो और भी पका लें

अगर आपको अभी भी चावल पकाने की जरूरत महसूस होती है तो इन्हें घी या तेल में ही डालकर गरम कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: मानसून स्पेशल चाय रेसिपी

ऐसी और स्टोरीज देखें