कैसे पहचानें चाय में मिलावट

By: Medha Chawla
Dec 10, 2021

सबकी पसंदीदा चाय

सुबह हो या शाम, चाय की एक प्‍याली सभी की पसंद होती है।

Credit: Zoom

कहीं मिलावट तो नहीं

लेक‍िन सवाल ये है क‍ि ज‍िस चाय की प्‍याली को आप एंजॉय कर रहे हैं, कहीं उसमें मिलावट तो नहीं।

Credit: iStock

कर सकते हैं चेक

चाय पत्‍ती में मिलावट को आप घर पर भी चेक कर सकते हैं।

Credit: iStock

करना होगा फ‍िल्‍टर पेपर टेस्‍ट

चाय पत्‍ती में मिलावट का पता फ‍िल्‍टर पेपर टेस्‍ट से लगा सकते हैं।

Credit: iStock

कैसे होता है टेस्‍ट

एक चम्‍मच चाय पत्‍ती को एक फ‍िल्‍टर पेपर पर रखें और इस पर थोड़ा सा पानी डाल दें। कुछ मिनट बाद पत्‍ती को हटा दें और पेपर को पानी से धोएं।

Credit: iStock

क्‍या होगा र‍िजल्‍ट

पेपर को लाइट की ओर करते हुए चेक करें। अगर पेपर का रंग नहीं बदलेगा तो मिलावट नहीं होगी।

Credit: iStock

हो जाएं अलर्ट

अगर फ‍िल्‍टर पेपर का रंग हल्‍का काला या भूरी रंगत ल‍िए होता है तो इसका मतलब है क‍ि चाय पत्‍ती में मिलावट है।

Credit: iStock

You may also like

किचन में जरूर रखें ये मसाले
डाईट में सब्जियों को कैसे करें शामिल

क‍िसने बताया

ये तरीका फूड सेफ्टी एंड स्‍टैंडर्ड ऑथोर‍िटी ऑफ इंड‍िया (FSSAI) की ओर से सोशल मीड‍िया पर जारी एक वीड‍ियो में बताया गया है।

Credit: iStock

आप भी आजमाएं

तो आप भी इस तरीके से चाय पत्‍ती को चेक करें और मिलावटी चाय पीने से बचें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किचन में जरूर रखें ये मसाले

ऐसी और स्टोरीज देखें