इंदौर के मशहूर स्ट्रीट फूड

Nov 10, 2021
By: Medha Chawla

पोहा जलेबी

पोहा जलेबी इंदौर में सबसे ज्यादा पसंदीदा नाश्तों में से एक है। मीठी जलेबी के साथ मसालेदार और तीखे पोहे बहुत अलग और अच्छा स्वाद देते हैं।

Credit: iStock

खट्टा समोसा

इंदौर के समोसे देश की अन्य जगहों पर मिलने वाले समोसे से काफी अलग होता है। इस समोसे की फिलिंग काफी खट्टी और चटपटी होती है।

Credit: iStock

मावा बाटी

गुलाब जामुन की तरह होती है इंदौर की मावा बाटी, मेवो से भरपूर ये डिश में आम गुलाब जामुन से थोड़ी बड़ी होती है।

Credit: iStock

इंदौरी नमकीन

इंदौर में सबसे अच्छे स्ट्रीट फूड में से एक है इंदौरी नमकीन। यह नमकीन देश भर में उपलब्ध नमकीन से काफी अलग है।

Credit: iStock

साबूदाना खिचड़ी

साबूदाने की खिचड़ी इंदौर की सबसे मशहूर और पसंदीदा डिशेज में से एक है, जिसे प्याज, धनिया और मसालों के साथ तैयार किया जाता है।

Credit: Zoom

मूंग दाल भजिया

मूंग दाल को पीसकर इसमें मसाले मिक्स कर डीप फ्राई कर बनाया जाता है, जो इंदौर में बहुत फेमस है।

Credit: iStock

भुट्टे की कीस

भुट्टे की कीस इंदौर की मशहूर डिशेज में से एक है, मैश किए हुए मकई को उबाले और मसालों व बेसन के साथ मिक्स कर फ्राई किया जाता है।

Credit: iStock

You may also like

ऐसे करें अच्छे बादाम की पहचान
घर पर आसानी से ऐसे बनाएं खोया

दाल बाफला

गेहूं, दही और मसालों को एक साथ बेक करके बनाई गई दाल बाफला राजस्थानी डिश दाल बाटी की तरह ही होती है। यह इंदौर की फेमस डिशेज में से एक है।

Credit: iStock

जलेबा

इंदौर की ये जलेबी साइज में दूसरी जलेबियों से बड़ी होती है, जिसके चलते जलेबा कहलाती है। यह काफी फेमस है।

Credit: iStock

कुल्फी फालुदा

मीठा पसंद करने वाले लोगों के लिए इंदौर का कुल्फी फालुदा अच्छा ऑप्शन है।

Credit: iStock

खोपरा पेटिस

यह एक तरह की पैटीज होती है जिसमें आलू के क्रस्ट को कद्दूकस किए हुए नारियल भरा जाता है और इसमें मसाले मिक्स कर डीप फ्राई करते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: ऐसे करें अच्छे बादाम की पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें