जानें अदरक छीलने का बेस्‍ट तरीका

Dec 11, 2021
By: Shivam Pandey

औषधीय गुण से भरपूर

अदरक में काफी औषधीय गुण भी होते हैं। लेक‍िन ये तभी मिलेंगे जब अदरक को सही तरीके से छीला जाएगा।

Credit: Zoom

छिलके को हटाने में कठिनाई

अदरक का इस्‍तेमाल करते वक्त इसके छिलके को हटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग इसका छिलका हटाए बिना ही इसे यूज कर लेते हैं।

Credit: istock

छिलका स्‍वाद में बेहद कड़वा

अदरक का छिलका स्‍वाद में बेहद कड़वा होता है, इससे खाने के स्‍वाद में अजीब सी कड़वाहट घुल जाती है।

Credit: istock

फ्रिज से 10 मिनट पहले बाहर निकाले

अदरक को छीलना हो तो आप उसे फ्रिज से 10 मिनट पहले ही बाहर निकाल लें। जब अदरक ठीक तरीके से कमरे के तपमान पर आ जाएगा तो ये दो मिनट में छील जाएगा।

Credit: istock

चम्‍मच का यूज करें

अदरक को छीलने के लिए चाकू या पिलर का यूज करते हैं। इसकी जगह आप चम्‍मच का यूज कर सकते हैं। इससे अदरक का छिलका कम समय में और अच्‍छी तरह से उतर जाएगा।

Credit: istock

धारदार स्कूप वाली चम्मच

अदरक को धारदार स्कूप वाली चम्मच से छीले। इससे अदरक छीलने में ज्यादा समय भी नहीं लगता इसके अलावा छिलका भी आसानी से निकल जाता है।

Credit: istock

छीलना होगा आसान

अदरक को अगर आप उसे छोटे टुकड़ों में काट लेंगी तो आपके लिए उसे छीलना आसान हो जाएगा।

Credit: istock

You may also like

कैसे पहचानें चाय में मिलावट
किचन में जरूर रखें ये मसाले

आसानी से स्‍टोर कर सकते हैं

अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर आप इसे आसानी से स्‍टोर भी कर सकेंगी, साथ ही अदरक के छोटे टुकड़ों को छीलना भी आपके लिए आसान होगा।

Credit: istock

छोटा टुकड़ा इस्तेमाल करें

आप किसी खास खाद्य विधि से व्यंजन नहीं बना रहे है, तो इस बात का ख्याल रखे की थोड़ी सी अदरक ही काफी होती है । शुरुआत में छोटा टुकड़ा इस्तेमाल करें। इसे चखे और ज्यादा अदरक डालें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: कैसे पहचानें चाय में मिलावट

ऐसी और स्टोरीज देखें