नोट करें हाई बीपी के ये लक्षण

By: Prabhash Rawat
Sep 5, 2021

आप भी शिकार तो नहीं?

ऐसे कई संकेत या लक्षण होते हैं जो इस बात का इशारा हैं कि आप भी रक्तचाप या ब्लड प्रेशर के संभावित मरीज हो सकते हैं।

Credit: iStock

सिरदर्द

उच्च रक्तचाप में आपको तेज सिर दर्द होता है, क्योंकि रक्तचाप की स्थिति में आपके मस्तिष्क को रक्त की पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पाती है।

Credit: iStock

सीने में दर्द

ब्लड प्रेशर असंतुलित होने की वजह से फेफड़ों तक रक्त ले जाने वाली धमनियों पर दबाव पड़ता है। इससे सीने में दर्द पैदा होता है।

Credit: iStock

चक्कर आना

सिर दर्द के अलावा मस्तिष्क को खून ना मिल पाने से चक्कर आने की असहज स्थिति भी पैदा होती है।

Credit: iStock

साफ न दिखना

अगर आपको साफ नहीं द‍िखाई दे रहा है या अक्‍सर चीजें अचानक से धुंधली हो जाती हैं तो बीपी मॉन‍िटर करना शुरू कर दें।

Credit: Istock

सांस लेने में कठिनाई

सांस लेने में कठिनाई होना भी उच्च रक्तचाप का लक्षण है। जब हृदय को फेफड़ों के माध्यम से रक्त के संचार और सांस लेने में परेशानी होती है।

Credit: iStock

प्‍यास करें नोट

ज्‍यादा प्‍यास लगना भी हाई बीपी के लक्षणों में ग‍िना जाता है।

Credit: Zoom

You may also like

कैफीन के म‍िथ्‍स एंड फैक्‍ट्स
कियारा आडवाणी के फिटनेस ट‍िप्‍स

नाक से खून आना

लंबे समय से उच्च रक्तचाप की बीमारी से ग्रसत व्यक्ति की संवहनी नाजुक होने के कारण नाक से खून निकल सकता है।

Credit: iStock

थकान महसूस होना

हाई ब्लड प्रेशर के तमाम लक्षणों में से एक है थकान लगना। बार-बार थकान लगे तो ये ब्लड प्रेशर बढ़ने का संकेत हो सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैफीन के म‍िथ्‍स एंड फैक्‍ट्स

ऐसी और स्टोरीज देखें