ऐसे कई संकेत या लक्षण होते हैं जो इस बात का इशारा हैं कि आप भी रक्तचाप या ब्लड प्रेशर के संभावित मरीज हो सकते हैं।
Credit: iStock
उच्च रक्तचाप में आपको तेज सिर दर्द होता है, क्योंकि रक्तचाप की स्थिति में आपके मस्तिष्क को रक्त की पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पाती है।
Credit: iStock
ब्लड प्रेशर असंतुलित होने की वजह से फेफड़ों तक रक्त ले जाने वाली धमनियों पर दबाव पड़ता है। इससे सीने में दर्द पैदा होता है।
Credit: iStock
सिर दर्द के अलावा मस्तिष्क को खून ना मिल पाने से चक्कर आने की असहज स्थिति भी पैदा होती है।
Credit: iStock
अगर आपको साफ नहीं दिखाई दे रहा है या अक्सर चीजें अचानक से धुंधली हो जाती हैं तो बीपी मॉनिटर करना शुरू कर दें।
Credit: Istock
सांस लेने में कठिनाई होना भी उच्च रक्तचाप का लक्षण है। जब हृदय को फेफड़ों के माध्यम से रक्त के संचार और सांस लेने में परेशानी होती है।
Credit: iStock
ज्यादा प्यास लगना भी हाई बीपी के लक्षणों में गिना जाता है।
Credit: Zoom
लंबे समय से उच्च रक्तचाप की बीमारी से ग्रसत व्यक्ति की संवहनी नाजुक होने के कारण नाक से खून निकल सकता है।
Credit: iStock
हाई ब्लड प्रेशर के तमाम लक्षणों में से एक है थकान लगना। बार-बार थकान लगे तो ये ब्लड प्रेशर बढ़ने का संकेत हो सकता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स