IRCTC से टिकट बुक कराना अब और भी आसान, ये रही पूरी डिटेल्स

Apr 26, 2022
By: Kaushlendra Pathak

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

अगर आप भी कहीं जाने की सोच रहे हैं और टिकट बुकिंग करानी है, तो IRCTC आपके लिए खास सुविधा ई-वालेट लेकर आया है। यह एक एडवांस पेमेंट सिस्टम है, जिसके तहत आप IRCTC अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं और अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

Credit: istock

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

IRCTC eWallet एक तरह का डिजिटल वॉलेट है। इसके जरिए आपको जल्द से जल्द सिक्योर ट्रांजेक्शन करने में मदद मिलती है। साथ ही टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट गेटवे के झंझट से भी राहत मिल जाएगी।

Credit: istock

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

ई-वॉलेट के यूजर वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले आपको पैन या आधार नंबर डालना जरूरी है। टिकट बुकिंग के वक्त आपको ट्रांजेक्शन पासवर्ड या फिर पिन नंबर डालना जरूरी है।

Credit: istock

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

सबसे पहले IRCTC eWallet में यूजर लॉग इन करें। इसके बाद इसमें जरूरत का अमाउंट डाल दें। अब ऑनलाइन के जरिए वॉलेट में पैसा डाल दें। इससे आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा जमा हो जाएगा।

Credit: istock

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

टिकट बुक कराने के लिए सबसे पहले IRCTC आईडी डालकर लॉग इन कर लें।

Credit: istock

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

इसके बाद आपको 'Plan my travel' पेज पर क्लिक करना होगा।

Credit: istock

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

नेक्स्ट स्टेप में आप ई-वॉलेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

Credit: istock

You may also like

गर्मी में घूमने की 10 सबसे सस्ती जगहें.....
गर्मी की छुट्ट‍ियों में यहां जाएं

पैन या आधार डिटेल भरनी होगीच

अब आपको अपनी पैन या आधार डिटेल फिल करनी होगी। आखिर में 50 रुपए तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन फी जमा करना होगा।

Credit: istock

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

इसके बाद ई-वॉलेट में न्यूनतम 100 रुपए जमा कर लें।

Credit: istock

IRCTC से टिकट बुक कराना अब और आसान

अंत में बुकिंग डिटेल डालकर फटाफट टिकट बुकिंग कर लें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: गर्मी में घूमने की 10 सबसे सस्ती जगहें...

ऐसी और स्टोरीज देखें