Jan 29, 2021

इन खूबसूरत जगहों पर देखें सन राइज

Kuldeep Raghav

कश्‍मीर

कश्‍मीर पर्यटन की विविधताओं से भरा राज्‍य है। बर्फ से ढंकी यहां की धरती से उगते सूरज को देखना सुखद अनुभव होता है।

Credit: Twitter-kashmirbox

इंडिया गेट

दिल्‍ली के इंडिया गेट पर उगते सूरज को देखने सुबह हजारों लोग आते हैं। यहां की खूबसूरत भी देखते बनती है।

Credit: TOI

प्रयागराज

प्रयागराज में संगम तट से सूर्योदय का दृश्‍य काफी मनोरम लगता है। गंगा की लहरें सूरज की लहरों का संपर्क पाकर सुनहरी हो जाती हैं।

Credit: TOI

​आगरा

सुबह के वक्‍त सूरज की किरणें जब ताजमहल पर आती हैं तो क्‍या मनोरम दृश्‍य बनता है।

Credit: TOI

गेटवे ऑफ इंडिया

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से उगते हुए सूरज के मनमोह दृश्य को देख आप मंत्रमुग्ध हो उठेंगे।

Credit: Twitter

दार्ज‍िल‍िंग

पश्चिमी बंगाल राज्य के दार्ज‍िल‍िंग में स्थित टाइगर हिल्स, देश के सबसे शानदार सूर्योदय के दृश्य को प्रस्तुत करता है। यहां उगते सूरज के शानदार दृश्य को देख आप मंत्रमद्ध हो उठेंगे।

Credit: TOI

​कन्याकुमारी

कन्याकुमारी उगते हुए सूरज को देखना वास्तव में दिलचस्प सा लगता है। इस मनमोहक दृश्य का दीदार करने के लिए यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं।

Credit: TOI

You may also like

हिंदुस्तान का दिल: मध्य प्रदेश
साउथ इंडिया के टॉप डेस्टिनेशंस

और भी हैं बीच लोकेशंस

कोलकाता, केरल के बीच भी सन राइज देखने के पॉपुलर स्पॉट हैं।

Credit: YouTube

​वाराणसी

वाराणसी के घाट से गंगा नदी के बीच से सूरज को उगते और डूबते देखना वास्तव में आपका मनमोह लेगा।

Credit: TOI

​जयपुर

वैसे तो राजस्थान अपनी खूबसूरती और संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है। यहां पर आप सूर्योदय औऱ सूर्यास्त के अद्भुत दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं।

Credit: TOI

Thanks For Reading!

Next: हिंदुस्तान का दिल: मध्य प्रदेश