Karachi Blast: कराची के खरादर इलाके में हुआ जोरदार धमाका, एक की मौत-कई घायल, 4 दिन पहले भी हुआ था ब्लास्ट

Karachi Blast: पाकिस्तान के कराची के खरादर में भीड़भाड़ वाले बोल्टन मार्केट में सोमवार शाम हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

Karachi Blast
कराची में धमाका 

कराची के खरादर इलाके में जोरदार धमाका हुआ है। पुलिस और बचाव अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। 

कराची के भीड़-भाड़ वाले बोल्टन मार्केट में सोमवार शाम को हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का अभी पता लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया था। इस बीच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि एक मोटरसाइकिल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया गया था। 
विस्फोट के बाद दमकल की एक गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज दूर-दराज के इलाकों में सुनी जा सकती है।

Pakistan के कराची में जबरदस्त धमाका, 1 की मौत और 13 लोग हुए घायल

4 दिन पहले भी हुआ था धमाका

इससे पहले कराची में बृहस्पतिवार रात हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि धमाका इतना भीषण था कि पास की इमारतों और दुकानों के शीशे टूट गए तथा वहां सड़क पर खड़े आठ-दस वाहनों में आग लग गई।

कराची हमले के बाद पाकिस्तान से डगमगाया चीन का विश्वास! खौफ में चीनी नागरिक

अगली खबर