अफगानिस्तान: कार में बम धमाका, 8 की मौत और 30 घायल

Afghanistan bomb blast: अफगानिस्तान में एक कार में बम धमाका हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। ये धमाका लोगर प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम शहर में हुआ है।

Afghanistan bomb blast
अफगानिस्तान में बम धमाका (फाइल फोटो) 

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में बम धमाके की खबर है, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई है। अफगानिस्तान में ये बम धमाका कार में हुआ है।अफगानिस्तान के TOLOnews के अनुसार, लोगर प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम शहर में बम विस्फोट हुआ है, जिसमें 8 लोग मारे गए और 30 घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'आतंकवादियों ने पुल-ए-आलम शहर में एक कार में बम विस्फोट किया, जिसमें कम से कम आठ नागरिकों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।'

अब तक, किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है। हालांकि, तालिबान ने कथित तौर पर अपनी भागीदारी से इनकार किया है। 

इस बीच, 28 जुलाई को तालिबान ने कहा था कि वे ईद अल-अधा जो कि मुसलमानों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, के दौरान अफगानिस्तान में तीन दिवसीय युद्धविराम का पालन करेंगे। यह त्योहार शुक्रवार से शुरू होगा और तीन अगस्त को समाप्त होगा।

अगली खबर