आतंक का आका कासिम अल-रेमी मारा गया, सिर पर था करोड़ों रुपये का इनाम

अलकयदा आतंकी कासिम अल-रेमी को अमेरिका ने मार गिराया है। वह 2017 से ही अमेरिका के निशाने पर था। उसके बारे में सूचना देने वाले को अमेरिका ने करोड़ों रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।

Al-Qaeda terrorist Qasim al-Raymi killed in Yemen by US strike
अमेरिका ने अलकायदा आतंकी कासिम अल-रेमी को मार गिराया है (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: YouTube

वाशिंगटन : आतंकवाद के खिलाफ अभियान में अमेरिका को बड़ी सफलता मिली है। उसने यमन में अलकायदा (अलकायदा इन अरब पेनिनसुला-एक्‍यूएपी) आतंकी कासिम अल-रेमी को मार गिराया है। वह 2015 से इस समूह का नेतृत्‍व कर रहा था, जो मुख्‍य रूप से यमन में सक्रिय था। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने गुरुवार को इसका ऐलान किया।

रेमी की अगुवाई वाली अलकायदा की इस शाखा पर यमन में नागरिकों के खिलाफ अकारण हिंसा करने और अमेरिका तथा उसकी सेना के खिलाफ कई हमलों को अंजाम दिया। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने हालांकि यह नहीं बताया कि रेमी को अमेरिकी सुरक्षा बलों ने कब मार गिराया। उन्‍होंने बस इतना कहा कि वह मारा गया और इससे यमन में इस संगठन की स्थिति कमजोर होगी। साथ ही वैश्विक स्‍तर पर भी यह कमजोर होगा।

एक्‍यूएपी का गठन वर्ष 2009 में किया गया था। तब इसका मकसद यमन में अमेरिका समर्थित सरकार को सत्‍ता से हटाना और क्षेत्र से पश्चिमी देशों के प्रभाव को समाप्‍त करना था। रेमी के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने की खबर जनवरी के आखिर से ही सामने आ रही थी, जिसे लेकर अब अमेरिका ने पुष्टि की है। इस बीच 2 फरवरी को एक्‍यूएपी की ओर से एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा गया था कि दिसंबर में फ्लोरिडा के पेंसाकोला स्थित अमेरिकी नौसैनिक बेस पर हुई गोलीबारी में उसका हाथ था।

अमेरिका ने कासिम अल-रेमी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 1 करोड़ डॉलर का इनाम रख था, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 71 करोड़ रुपये की राशि होती है। इससे पहले बीते साल अक्‍टूबर में अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी को मार गिराया था। इसे अमेरिका के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखा गया।

कासिम अल-रेमी 2017 से ही अमेरिका के निशाने पर था जब यमन में अलकायदा कैंप पर कार्रवाई के दौरान कुछ अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी। तब एक वीडियो जारी कर रेमी ने इसे ट्रंप को 'जबरदस्त तमाचा' बताया था।

अगली खबर