Imran Khan की हत्या की अफवाह से पुलिस के हाथ-पांव फूले, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Jun 05, 2022 | 10:03 IST

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने की अफवाहों के बीच इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने शहर के बनीगाला में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Amid Imran Khan' assassination rumours security agencies on high alert in Islamabad Pakistan
इमरान की हत्या की अफवाहों के बीच सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर 
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को खतरा!
  • इमरान की हत्या की अफवाहों के बीच सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर
  • पुलिस ने बनीगाला स्थित इमरान के आवास के बाहर सख्त किया पहरा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने की अफवाहों के बीच, इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने बनीगाला शहर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

पुलिस का ट्वीट

इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के बनीगाला में स्थित आवास, जो इस्लामाबाद में स्थित एक आवासीय क्षेत्र है वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि , अब तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है।' बयान में कहा गया,'सुरक्षा विभाग ने बनीगाला में विशेष सुरक्षा तैनात की है। बनीगाला के लोगों की सूची अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी सभा की अनुमति नहीं है। इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी पारस्परिक सहयोग की उम्मीद है।'

इमरान खान ने दी 'पाकिस्तान के तीन हिस्सों में टूटने' की धमकी, कहा-देश में छिड़ जाएगा 'गृहयुद्ध', पीएम शहबाज का पलटवार- अपनी हद में रहें

भतीजे का बयान

इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को कुछ होता है, तो इस कृत्य को पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा, 'हमारे नेता इमरान खान को कुछ भी होगा, इसे पाकिस्तान पर हमले के रूप में माना जाएगा। प्रतिक्रिया आक्रामक होगी - हैंडलर भी पछताएंगे।' पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने पहले कहा था कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद आ रहे हैं।

कड़ी की गई सुरक्षा

चौधरी ने अप्रैल में कहा था कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के लिए 'साजिश' की सूचना दी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने उनके हवाले से कहा, 'इन खबरों के बाद सरकार के फैसले के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।' पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावड़ा ने भी इसी तरह के दावे किए कि "देश को बेचने" से इनकार करने पर पाकिस्तानी प्रधान मंत्री की हत्या की साजिश रची गई थी।

इमरान खान को लेकर ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, PPP के आसिफ अली जरदारी से दोस्ती करना चाहते थे पूर्व PM

पत्र में प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का जिक्र करते हुए वावड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जान को खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि खान को इस्लामाबाद के परेड मैदान में अपनी रैली के दौरान बुलेटप्रूफ सीसे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी। डॉन ने वावड़ा के हवाले से कहा, 'लेकिन हमेशा की तरह और हमेशा की तरह, उन्होंने कहा कि मेरी मौत तब आएगी जब अल्लाह चाहेगा। इसके बारे में चिंता न करें।' 

अगली खबर