तेहरान : ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि तेहरान का शीर्ष नेतृत्व उनसे मिलना चाहता है, जिससे ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के न्यूयार्क पहुंचने पर उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात हो सकती है। लेकिन ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामनेई ने मंगलवार को अमेरिका के साथ किसी भी तरह की संभावित बातचीत से साफ इनकार किया है।
ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसी किसी भी मुलाकात को सिरे से खारिज किया। उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका के साथ किसी भी स्तर पर कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए और देश के सभी अधिकारी इस पर एक मत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के खिलाफ 'अधिकतम दबाव' की नीति बेकार है और इससे कोई भी हल नहीं निकलने वाला है।
ईरान के सर्वोच्च नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि अमेरिका के साथ तनाव चरम पर है और दोनों ओर से तीखी बयानबाजियों का दौर जारी है। दोनों देशों के बीच पहले से ही व्याप्त तनाव सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के दो संयंत्रों पर शनिवार को हुए ड्रोन हमले से और बढ़ गया। सऊदी अरब की यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी मानी जाती है, जिसके अब्कैक और खुरैस तेल संयंत्रों पर हमले की जिम्मेदारी हुती विद्रोहियों ने ली है। सऊदी अरब, ईरान पर यमन के हूती विद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप लगाता रहा है।