Boris Johnson: PM पद पर बने रहेंगे बोरिस जॉनसन, जीत गए अविश्वास प्रस्ताव, समर्थन में 211, खिलाफ में 148 वोट पड़े

Boris Johnson news : सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन के अपने 148 सांसद सोमवार की रात बागी हो गए जबकि 211 सांसदों ने जॉनसन का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'सरकार के लिए इस जीत का मतलब होता है कि आम लोगों से जुड़ी चीजों पर हम आगे बढ़ सकते हैं।'

 British Prime Minister Boris Johnson survives no-confidence vote, calls win 'decisive'
पार्टीगेट मामले में पेश हुआ था अविश्वास प्रस्ताव।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पार्टीगेट मामले में बोरिस जॉनसन के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव
  • बॉरिस जॉनसन की पार्टी के 148 सांसदों ने अख्तियार किया बगावती सुर
  • जॉनसन को कम अंतर से जीत मिली है, खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं

Boris Johnson : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर मंडराया खतरा टल गया है। वह अपने खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) में पास हो गए हैं। इस जीत को जॉनसन ने 'अच्छी खबर' और 'निर्णायक परिणाम' बताया है। हालांकि, उन्हें यह जीत बहुत कम अंतर से मिली है। अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में जॉनसन (Johnson) ने कहा कि 'मेरा मानना है कि यह जीत बहुत अच्छी, सकारात्मक एवं निर्णायक परिणाम वाली रही है। यह हमें एकजुट रहना सिखाती है।'

जॉनसन के 148 सांसद सोमवार की रात बागी हो गए
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन के अपने 148 सांसद सोमवार की रात बागी हो गए जबकि 211 सांसदों ने जॉनसन का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'सरकार के लिए इस जीत का मतलब होता है कि आम लोगों से जुड़ी चीजों पर हम आगे बढ़ सकते हैं और अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।'

जॉनसन के पक्ष में 211 वोट पड़े
जॉनसन ने कहा कि वह तुरंत चुनाव कराना नहीं चाहते, हालांकि इससे उन्होंने एकदम से इंकार नहीं किया। पार्टी कमेटी के चेयरमैन ग्राहम ब्रैडी के अनुसार जॉनसन के पक्ष में 211 वोट और उनके खिलाफ 148 वोट पड़े। पार्टीगेट स्कैंडल मामले में उनके ही सांसदों एवं विपक्ष ने उनका इस्तीफा मांगा। सांसदों ने उनकी सरकार पर चिंता जताई और जॉनसन को एक बोझ बताया। 

जॉनसन पर कोविड नियमों एवं प्रोटोकॉल तोड़ा 
बता दें कि कोरोना प्रतिबंधों एवं लॉकडाउन के अपने आवास एवं कार्यालयों में पार्टियां आयोजित करने पर जॉनसन विपक्ष के निशाने पर हैं। सरकारी दफ्तरों में लोगों को आमंत्रित कर समारोह में उपस्थित होकर उन्होंने अपनी ही सरकार के कोविड नियमों एवं प्रोटोकॉल को तोड़ दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस अविश्वास प्रस्तार को थोड़े अंतर से जीतने वाले जॉनसन के लिए खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।   
 

अगली खबर