अब अमेरिका में भी प्‍लाज्‍मा थेरेपी से होगा कोरोना संक्रमण का इलाज, 1.76 लाख लोगों की जा चुकी है जान

दुनिया
भाषा
Updated Aug 24, 2020 | 19:40 IST

Coronavirus in US update: अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1.76 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच अब यहां भी प्‍लाज्‍मा थेरेपी का सहारा लिए जाने मंजूरी दे दी गई है।

अब अमेरिका में भी प्‍लाज्‍मा थेरेपी से होगा कोरोना संक्रमण का इलाज, 1.76 लाख लोगों की जा चुकी है जान
अब अमेरिका में भी प्‍लाज्‍मा थेरेपी से होगा कोरोना संक्रमण का इलाज, 1.76 लाख लोगों की जा चुकी है जान  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 57 लाख को पार कर चुके हैं
  • यहां अब तक इस घातक संक्रमण से 1.76 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है
  • यहां कोविड-19 के मरीजों का उपचार प्लाज्मा थेरेपी से करने की मंजूरी दी गई है

वाशिंगटन : अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए रक्त प्लाज्मा के उपयोग के लिए आपात मंजूरी दी है और कहा कि इस उपचार के फायदे किसी भी संभावित जोखिम से अधिक हैं। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रविवार को कहा कि देश में कोन्वलसेंट प्लाज्मा से 70,000 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया और यह प्लाज्मा कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके लोगों के रक्त से लिया जाता है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार दिवसीय रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन की पूर्व संध्या पर एफडीए के इस कदम का स्वागत किया। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति पद के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रंप को फिर रिपब्लिकन उम्मीदवार नामित किया जाएगा। ट्रंप ने व्हाइट हाऊस की ब्रीफिंग में कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए कहा, 'आज मैं चाइना वायरस के खिलााफ अपनी लड़ाई में एक वाकई ऐतिहासिक घोषणा करने के लिए खुश हूं क्योंकि यह अनगिनत जिंदगियां बचाएगी।' उन्होंने कहा, 'आज के इस कदम से इस उपचार तक पहुंच बढ़ जाएगी।'

ट्रंप ने FDA पर लगाया था आरोप

एक दिन पहले ही उन्होंने एफडीए पर इस बीमारी के लिए टीके और उपचार में राजनीतिक वजह से बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'एफडीए में निहित स्वार्थी तत्व या जो भी है, वह दवा कंपनियों के लिए लोगों पर टीके या उपचार के परीक्षण में बाधा खड़ी कर रहा है।' उन्होंने कहा, 'स्पष्टत: वे (अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पूरा हो जाने तक) देरी की आस कर रहे हैं।'

एफडीए ने विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में अपने प्रयास के तहत उसने अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीजों पर प्लाज्मा के जांच संबंधी उद्देश्य के लिए उसके आपात उपयोग की मंजूरी जारी की है। उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर एफडीए इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि यह उत्पाद कोविड-19 के उपचार में प्रभावी हो सकता है और 'उसके ज्ञात और संभावित फायदे उसके ज्ञात और संभावित जोखिम से अधिक हैं।'

57 लाख लोग हैं कोरोना से संक्रमित

जॉन होपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,76,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है तथा देश में अब तक 57 लाख लोग उससे संक्रमित हुए हैं। अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स एजार ने कहा, 'कोन्वलसेंट प्लाज्मा के लिए एफडीए की आपात मंजूरी कोविड-19 से जिंदगियां बचाने के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयास में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।'

हालांकि कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अब तक के प्लाज्मा अध्ययनों की मजबूती के बारे में अपनी आपत्ति प्रकट की है जिनमें कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस के कार्यबल के सदस्य एंटनी फॉसी भी हैं।

अगली खबर