Pakistan की एक और नापाक हरकत, पाकिस्तान एयरफोर्स संग्रहालय में अभिनंदन के पुतले का प्रदर्शन

दुनिया
Updated Nov 10, 2019 | 20:48 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के एक पुतले को कराची में पाकिस्तान वायुसेना के संग्रहालय के अंदर प्रदर्शित किया है।

Pakistan Air force Abhinandan
पाकिस्तान वायुसेना के संग्रहालय में अभिनंदन का पुतला 

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ अपने बेहद गलत और विचित्र ढंग का दुष्प्रचार करते हुए पाकिस्तान ने कराची में पाकिस्तान वायुसेना के युद्ध संग्रहालय के अंदर भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का एक पुतला प्रदर्शित किया है। पाकिस्तान के पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार अनवर लोधी की ओर से किए गए एक ट्विटर पोस्ट में भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलट के पुतले की तस्वीर दिखाई दे रही है।

लोधी ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा: 'पीएएफ (पाक वायुसेना) ने अभिनंदन के पुतले को संग्रहालय में प्रदर्शित किया है। अगर पुतले के हाथ में चाय का कप दे दिया जाए तो यह और अधिक दिलचस्प हो सकता है।'

गौरतलब है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद हुए हवाई संघर्ष के दौरान अभिनंदन पाकिस्तान के हिस्से में चले गए थे। इसी साल फरवरी महीने में उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें अभिनंदन चाय पीते हुए नजर आए थे। इस दौरान जब उनसे चाय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'चाय शानदार है, धन्यवाद।'

भारतीय ट्विटर यूजर्स ने इस हरकत पर पाक पत्रकार को जमकर ट्रोल किया। एक ट्विटर यूजर ने उन्हें साल 1971 के युद्ध को याद दिलाया और कमेंट करते हुए लिखा, 'आत्मसमर्पण के बाद अगर भारत पाकिस्तान के हजारों सैनिकों के पुतले संग्रहालय में लगवा देता तो क्या होता?'

बता दें कि फरवरी में जब पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत में घुसने की कोशिश की थी तो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने बेहद बहादुरी के साथ सामना करते हुए पाक विमानों को खदेड़ दिया था। उन्होंने एक पाकिस्तानी एफ 16 विमान को अपने अपेक्षाकृत कम आधुनिक मिग 21 विमान से मार गिराया था। हवाई संघर्ष के दौरान वह पाकिस्तान के इलाके में चले गए और पाकिस्तान सुरक्षाबलों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

अगली खबर