हवाना के होटल में भीषण विस्फोट, कम से कम 8 लोगों की मौत

 न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में से कइयों की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तीव्र था कि लग्जरी होटल का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट से बगल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। 

Explosion destroys part of hotel in central Havana
क्यूबा के होटल में विस्फोट में 8 की मौत। 

हवाना : क्यूबा की राजधानी हवाना के एक होटल में शुक्रवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की जान गई है और दर्जन भर के करीब लोग घायल हुए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में से कइयों की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तीव्र था कि लग्जरी होटल का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट से बगल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। 

विस्फोट के बाद 13 लोग लापता
रिपोर्टों में सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि विस्फोट के बाद 13 लोग लापता हैं। विस्फोट के बाद सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में घटनास्थल पर एंबुलेंस को पहुंचते हुए देखा जा सकता है। फेसबुक यूजर एंजेल कुजा ने कहा कि 'यहां बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और मलबे में कई लोग फंसे हैं।' 

घटनास्थल पर राष्ट्रपति पहुंचे
इस धमाके के बाद क्यूबा के राष्ट्रपति मिग्वेल डियाज कानेल प्रधानमंत्री मैनुएल मारिरो क्रूज के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस विस्फोट के बारे में क्यूबा के राष्ट्रपति भवन की ओर से अपने एक ट्वीट में कहा गया कि 'शुरुआती जांच दिखाता है कि यह विस्फोट गैस लीक की वजह से हुआ।'

अगली खबर