पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें हालांकि यह नहीं बताया गया है कि राष्ट्रपति में कोरोना वायरस से जुड़े कौन से लक्षण नजर आए।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मैक्रों अगले सात दिनों के लिए आइसोलेट रहेंगे, लेकिन वह अपना काम जारी रखेंगे। वह दूर रहते हुए अपने काम पर नजर बनाए रखेंगे।
इसके साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति दुनिया के उन राष्ट्रप्रमुखों में शामिल हो गए हैं, जो अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में अब तक 16,57,346 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 7,46,30,063 हो गया है।