'मैं पुतिन को अच्‍छी तरह जानता हूं...', यूक्रेन पर तनाव के बीच क्‍या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

यूक्रेन पर अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है तो इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। वह इस दौरान रूसी राष्‍ट्रपति की तारीफ करते नजर आए तो उन्‍होंने अमेरिका के मौजूदा राष्‍ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना भी साधा।

व्‍लादिमीर पुतिन/डोनाल्‍ड ट्रंप
व्‍लादिमीर पुतिन/डोनाल्‍ड ट्रंप  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • यूक्रेन संकट के बीच अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की प्रतिक्रिया आई है
  • उन्‍होंने बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधा तो पुतिन से अपने संबंधों का हवाला भी दिया
  • ट्रंप ने कहा कि अगर यह उनका प्रशासन होता तो यूक्रेन पर आज ये हालात नहीं होते

वाशिंगटन : यूक्रेन पर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अगर उनका कार्यकाल होता तो रूस इतना बड़ा कदम नहीं उठाता। इस दौरान वह अमेरिका में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की अगुवाई वाले प्रशासन पर निशाना साधते तो रूस के राष्‍ट्रपति वलादिमीर पुतिन की तारीफ करते भी नजर आए।

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ अपने करीबी संबंधों का हवाला देते हुए ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर यह उनका प्रशासन होता तो यूक्रेन को लेकर जो संकट आज पैदा हुआ है, वह नहीं होता। उन्‍होंने कहा, 'मैं व्लादिमीर पुतिन को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। उन्होंने ट्रंप प्रशासन के दौरान कभी ऐसा नहीं किया, जो वह अभी कर रहे हैं, बिल्कुल नहीं।'

रूस-यूक्रेन विवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा ऐलान, रूस पर लगाए 'आर्थिक प्रतिबंध'

बाइडेन पर भड़के ट्रंप

इस दौरान वह अमेरिका के मौजूदा राष्‍ट्रपति जो बाडेन पर भी भड़के और आरोप लगाया कि मौजूदा प्रशासन ने इस मामले को ठीक से नहीं संभाला, वरना यूक्रेन में आज जो हालात हैं, वे नहीं होते। उन्‍होंने कहा, 'अगर ठीक से संभाला जाता, तो इसका कोई कारण नहीं है कि यूक्रेन में इस वक्‍त जो कुछ भी हो रहा है, वह नहीं होता।'

यूक्रेन पर हमले की आशंका बढ़ी, रूस की संसद ने पुतिन को देश से बाहर सैन्य बल प्रयोग की अनुमति दी

इतना ही नहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सेना भेजने के फैसले को 'जीनियस' बताया। एक रेडियो कार्यक्रम के दौरान जब उनसे रूस के इस कदम के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'कल टीवी पर देखा और तभी मैंने कहा, ये तो जीनियस है।'

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति इस रेडियो कार्यक्रम के दौरान भी जो बाइडेन पर निशाना साधते नजर आए। उन्‍होंने 'क्या आपको पता है कि बाइडन की इस पर क्‍या प्रतिक्रिया थी? उनकी कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं थी।'

अगली खबर