Imran Khan News: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुरीद हुए इमरान खान, दिल खोलकर की तारीफ; देखें वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों अपने देश में जगह जगह रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। लाहौर की एक रैली के दौरान इमरान ने भारत की जमकर तारीफ की।

Imran Khan Plays  Foreign Minister S Jaishankar Video In Rally Praises India Foreign Policy
विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो इमरा ने लाखों पाकिस्तानियों को सुनाया 
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो इमरान ने लाखों पाकिस्तानियों को सुनाया
  • शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर बरसे इमरान खान

Imran Khan Praises S Jaishankar: सत्ता से बाहर होने के बाद इमरान खान कई मौकों पर भारत सरकार की तारीफ कर चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की लाखों पाकिस्तानियों के सामने जमकर तारीफ की है। .लाहौर में एक रैली के दौरान इमरान ने भारत की आजाद सोच की तारीफ की है। इमरान ने अपने मंच से विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सुनवाया और भारत की विदेश नीति की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ की सरकार  की जमकर आलोचना की।

इमरान ने कही ये बात

ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में इमरान खान ने कहा, 'अब मैं आपको दो मुल्कों के फॉरेन मिनिस्टर दिखाना चाहता हूं। पहले हिंदुस्तान के विदेश मंत्री को (अमेरिका ने) हुक्म दिया कि आप रूस से तेल न खरीदें। गौर से सुनें, हिंदुस्तान अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है। हमारा अमेरिका के साथ कोई गठबंधन नहीं है। जब अमेरिका ने हिंदुस्तान से कहा कि आप रूस से तेल न खरीदें तो उनके विदेश मंत्री ने क्या कहा, देखें।'

वीडियो खत्म होने के बाद इमरान बोले, 'सुना? जिनको समझ में नहीं आया, मैं समझाता हूं। विदेश मंत्री से उन्होंने कहा कि रूस से तेल मत खरीदो। जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि तुम कौन होते हो हमें बताने वाले? यूरोप रूस से तेल खरीद रहा है। हमारे लोगों को जरूरत है, हम खरीदेंगे। यह होता है आजाद मुल्क।' 

Pakistan: Imran Khan के बेडरूम में SPY कैमरा लगाने की कोशिश विफल, हिरासत में लिया गया कर्मचारी

अपनी सरकार पर हमला

इमरान खान ने ना सिर्फ भारत की तारीफ की बल्कि पाकिस्तान सरकार पर हमला बोला। इमरान खान ने कहा, 'मैं इतना ज़्यादा तार्किक तो नहीं हूं लेकिन ये बताइये कि क्या रूस से गैस खरीदना युद्ध को फंडिंग नहीं है। क्या सिर्फ भारतीय पैसा और भारत आया तेल ही युद्ध को फंडिंग है ? लेकिन यूरोप में आ रही गैस फंडिंग नहीं है ? ये पूरा नैरेटिव 9 बार गढ़ा गया। बेहद निचले स्तर पर ये पूरा नैरेटिव गढ़ा गया ये इसलिए था कि उस समय सारे मार्केट खुले थे। यूरोप के देश, पश्चिमी देश, अमेरिका अगर चिंतित हैं तो उन्होंने ईरान के तेल को बाजार में क्यों आने दिया। 

एस जयशंकर ने कही थी ये बात

जो वीडियो इमरान ने दिखाया उसमें विदेश मंत्री अपनी यूरोप यात्रा के दौरान एक पत्रकार के उस सवाल का जवाब देते हैं जिसमें उनसे पूछा गया- क्या देश हित के लिए आप इस युद्ध में पैसा लगा रहे हैं? इससे जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर कहते हैं, 'क्या रूस से गैस खरीदना युद्ध में पैसा लगाना नहीं है? क्यों सिर्फ भारत का पैसा और भारत आने वाला तेल ही युद्ध की फंडिंग है यूरोप आने वाली गैस नहीं? अगर यूरोपीय व पश्चिमी देशों और अमेरिका को इतनी चिंता है तो वे क्यों ईरान और वेनेजुएला के तेल को बाजार में आने की अनुमति नहीं देते?'

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बीच पाकिस्तान को आई India की याद, PM शहबाज शरीफ बोले- भारत के साथ चाहते हैं व्यापार

अगली खबर