नई दिल्ली: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बेहद ज्यादा बढ़ गया है। साल की शुरुआत में अमेरिका ने इराक के बगदाद में हवाई हमला कर शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। इसके बाद ही इरान ने अपने कमांडर की हत्या की बदला लेने की बात कही थी। इसी के चलते ईरान ने अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करने वाले दो इराकी सैन्य ठिकानों पर एक दर्जन से अधिक मिसाइल दागी हैं। ईरान ने इराक में अल-असद और एरबिल में मिलिट्री बेस पर हमले किए।
US- Iran Tensions News :
सभी सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ानें क्षेत्र में तनाव के चलते ईरानी एयरस्पेस से नहीं निकलेंगी।
यूनाइटेड किंगडम के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने कहा, 'हम ब्रिटिश सेना सहित सहयोगी बलों की मेजबानी करने वाले इराकी सैन्य ठिकानों पर किए गए इस हमले की निंदा करते हैं। हम ईरान से आग्रह करते हैं कि वे इन लापरवाह और खतरनाक हमलों को न दोहराएं और इसके बजाय तत्काल स्थिति को शांत करे।' जर्मनी के रक्षा मंत्री ने भी ईरान मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा की।