ISIS-K: टला नहीं है इस्‍लामिक स्‍टेट का खतरा, भारत में हमले की साजिश हो चुकी है फेल

दुनिया
Updated Nov 06, 2019 | 11:44 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

ISIS-K attempted suicide attack in India: इस्‍लामिक स्‍टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद भी इस खूंखार आतंकी संगठन का खतरा टला नहीं है। दुनियाभर में इसकी 20 शाखाएं सक्रिय हैं।

ISIS K attempted suicide attack in India last year says top US official
दुनियाभर में आईएस की 20 शाखाएं सक्रिय बताई जा रही हैं  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • इस्‍लामिक स्‍टेट का सरगना अबु बकर अल-बगदादी मारा जा चुका है, पर इसका खतरा अभी टला नहीं है
  • अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि दुनियाभर में आईएस की 20 शाखाएं अलग-अलग नाम से सक्रिय हैं
  • आईएसआईएस-के चिंता की सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है, जिसने भारत पर भी हमले की साजिश की

नई दिल्‍ली : अमेरिका ने पिछले महीने खूंखार आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने का ऐलान किया था। इसे आईएस के लिए जहां बड़ा झटका माना जा रहा है, पर इस आतंकी संगठन का खतरा अभी टला नहीं है। इराक और सीरिया से शुरुआत करने वाला यह आतंकी संगठन अब दुनियाभर में पैर पसार चुका है और मौजूदा समय में दुनियाभर में इसकी 20 शाखाएं खुल जाने की बात सामने आ रही है। इनमें सबसे अधिक खतरनाक आईएसआईएस-खुरासान समूह माना जा रहा है, जो मुख्‍य रूप से दक्षिण एशिया में सक्रिय है।

अमेरिका के राष्ट्रीय आतंकनिरोधक सेंटर के कार्यकारी निदेशक रशेल ट्रैवर्स ने इस बारे में अमेरिकी सांसदों को जानकारी दी तो भारत को आगाह भी किया। भारतीय मूल की सीनेटर मैगी हसन के एक सवाल के जवाब में ट्रैवर्स ने कहा कि दुनियाभर में आईएस के कई सक्रिय समूहों में से आईएसआईएस-के अमेरिका के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण है। यह समूह बीते साल यानी 2018 में भारत पर आत्‍मघाती हमले की साजिश भी कर चुका है। हालांकि इसमें उसे कामयाबी नहीं मिली।

दक्षिण एशिया क्षेत्र में आतंकी हमले करने को लेकर आईएसआईएस-के की ताकत के बारे में पूछे जाने पर ट्रैवर्स ने कहा, 'उन्होंने निश्चित तौर पर अफगानिस्तान के बाहर हमले करने की कोशिश की है। उन्होंने पिछले साल भारत में भी आत्मघाती हमले करने की साजिश रची थी, लेकिन वे नाकाम रहे।'

मैगी हसन पिछले महीने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दौरे पर गई थीं, जब उन्‍हें अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस-के के खतरे को लेकर जानकारी दी। हसन के मुताबिक, 'मैंने साफ तौर पर सुना कि आईएसआईएस-के न केवल अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैन्‍य बलों के लिए खतरा बन चुका है, बल्कि यह अमेरिका में भी हमले कर सकता है।'

हसन के सवालों के बीच ट्रैवर्स ने आईएसआईएस-के के बारे में विस्‍तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस संगठन ने कुछ समय पहले न्‍यूयार्क में भी हमले की साजिश की थी, लेकिन एफबीआई ने उसे नाकाम कर दिया। उन्‍होंने यह भी कहा कि दुनियाभर में सक्रिय आईएस की कई शाखाएं आधुनिक तकनीक से लैस हैं। यहां तक कि उनके पास ड्रोन ऑपरेशन की क्षमता भी है।

अगली खबर