दंगाइयों से निपटने के लिए इजरायल ने अपनाया योगी का बुलडोजर मॉडल 

वेस्ट बैंक की बस्ती में रहने वाले दो फिलिस्तीनी संदिग्धों ने गोली मारकर कथित रूप से इजरायली सुरक्षा गार्ड को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। 

Israel adopted Yogi's bulldozer model to deal with rioters
इजरायल में अपराधियों के घर पर चला बुलडोजर। 

लगता है कि इजरायल की सेना ने भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर मॉडल एवं फॉर्मूले को अपना लिया है। जिस तरह उत्तर प्रदेश में अपराधियों, भूमाफियाओं के अवैध घरों पर योगी का बुलडोजर चलता है, ठीक उसी तरह इजरायली सेना अपने एक सुरक्षा गार्ड की हत्या करने वाले दोनों फिलिस्तीनियों का घर ढहा दिया है। उनके घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। बता दें कि वेस्ट बैंक की बस्ती में रहने वाले दो फिलिस्तीनी संदिग्धों ने गोली मारकर कथित रूप से इजरायली सुरक्षा गार्ड को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला भी हुआ। हमलावरों ने इजरायल के सुरक्षालों पर पेट्रोल बम और जलते हुए टायर फेंके। जाहिर है कि सीएम योगी का बुलडोजर मॉडल दुनिया में मशहूर हो गया है और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए देश इस मॉडल को अपना रहे हैं।   

अगली खबर