जेरूसलम : इजरायल-ईरान तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने अपने धुर विरोधी ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर दी है, जिसमें ईरान के यूरेनियम संवर्धन केंद्र और मिसाइल निर्माण केंद्र तबाह हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने अपने घातक F-35 फाइटर जेट ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की है।
कुवैती अखबार अल जरीदा की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पिछले सप्ताह हुई, जब इजरायल के एक बड़े साइबर हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया। ईरान की ओर से बमबारी के बाद ईरान के अंडरग्राउंड नतांज परमाणु संवर्धन केंद्र में आग लग गई और जोरदार विस्फोट हुआ। माना जा रहा है कि इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को धक्का लगा है और वह करीब दो महीने पीछे चला गया है।
नतांज ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 250 किलोमीटर दूर है, जहां एयरस्ट्राइक से बचाव के लिए भूमिगत यूरेनियम संवर्धन केंद्र बनाए गए हैं। यह घटना 26 जून की बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने F-35 स्टील्थ फाइटर जेट की मदद से ईरान के पर्चिन इलाके में बम गिराए, जिसे मिसाइल उत्पादन का केंद्र समझा जाता है।
ईरान का यह मिसाइल उत्पादन केंद्र इजरायल के लिए बड़ी चिंता का विषय रहा है। उसका मानना है कि ईरान यहां उन्नत किस्म के हथियारों व मिसाइलों का निर्माण कर इसे उसके विरोधी हिज्बुल्ला को आपूर्ति करता है। हालांकि इस बमबारी के बारे में इजरायली अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।