वेलमिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद जो बिडेन ने देश की जनता को पहली बार संबोधित किया। उन्होंने शानदार जीत के लिए देश की जनता का आभार जताया और कहा, 'यह आपकी जीत है। आपने मुझपर जो भरोसा दिखाया है, उसे मैं विनम्रता से स्वीकार करता हूं। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर मैं सबको साथ लेकर चलूंगा। मैं अमेरिकी राज्यों को रेड और ब्लू स्टेट के तौर पर नहीं देखता, बल्कि अमेरिका के रूप में देखता हूं।'
इस चुनाव में डेमोक्रेट नेता को 7.4 करोड़ वोट मिले हैं, जिसे सबसे अधिक बताया जा रहा है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने देश में व्याप्त नस्ली व जातीय भेदभाव पर भी बात रखी और कहा कि सभी को साथ मिलकर चलने की जरूरत है। उन्होंने खास तौर पर अफ्रीकी-अमरीकी वोटर्स का आभार जताया, जिनकी वजह से उनके चुनाव प्रचार को बढ़त मिली। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने का वादा करता हूं, जो तोड़ने की बजाय जोड़ने का काम करेगा।'
वहीं, निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को संबोधित करते हुए बिडेन ने कहा, 'मैं आपकी निराशा समझ सकता हूं, पर अब हमें एक दूसरे को अवसर देने की जरूरत है। एक-दूसरे को एक मौका देकर देखते हैं। अब वक्त आ गया है कि हम कड़वाहट भरी बयानबाजी से दूर रहें। एक-दूसरे से फिर से मिलें, एक-दूसरे को सुनें। अपने प्रतिद्वंद्वियों को दुश्मन मानना छोड़ें।' उन्होंने यह भी कहा, 'मैं एक पक्का डेमोक्रेट हूं, पर मैं किसी पार्टी का राष्ट्रपति नहीं बनूंगा।'
बिडेन ने कहा, 'हम सब साथ मिलकर काम करेंगे। मैं उन सबके लिए भी उतनी ही मेहनत से काम करूंगा जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया। मैं इस देश की रीढ़ को फिर से खड़ा करूंगा।' उन्होंने कहा, 'अमेरिका में अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि हमने कोशिश की और उसमें सफल नहीं हुए।' बिडेन ने कोरोना माहामारी की रोकथाम को अपनी प्राथमिकता बताया तो 'भरोसा फैलाइए, आप सभी को प्यार, अमेरिका आगे बढ़े' जैसे आशावादी संदेश के साथ संबोधन का अंत किया, जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य और कमला हैरिस तथा अन्य स्टेज पर आ गए।