वाशिंगटन : अपनी निजी एवं आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद डेमोक्रेट सांसद केटी हिल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हिल का कहना है कि एक कम्पेन स्टॉफर के साथ उनकी आपत्तिजनक एवं निजी तस्वीरें जारी करने के पीछे उनके पति एवं राजनीतिक लोगों का हाथ है। सांसद ने कहा है कि इन तस्वीरों का इस्तेमाल 'एक हथियार' के रूप में किया जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद हिल संसद की एथिक्स कमेटी की जांच का सामना कर रही हैं। डेमोक्रेट सांसद ने आशंका जाहिर की है कि आने वाले दिनों में उनके खिलाफ कुछ और भी आ सकता है जिसके बारे में वह सोचकर डरी हुई हैं। डेली मेल ने गत 24 अक्टूबर को हिल की न्यूड एवं आपत्तिजनक तस्वीरें प्रकाशित कीं जिसके बाद वह आलोचनाओं का सामना कर रही हैं।
कैलिफोर्निया से सांसद 32 साल की सांसद हिल अपनी पार्टी में तेजी के साथ उभर रही थीं लेकिन हाल के दिनों में संसद के एक कर्मचारी के साथ उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें एवं उनके संदेश एक दक्षिण पंथी पोर्टल एवं ब्रिटिश टैबलॉयड में प्रकाशित हुए हैं जिसके बाद उनकी राजनीतिक पारी पर ग्रहण लग गया है। वह संसद की एथिक्स कमेटी की जांच का सामना कर रही हैं और अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
(तस्वीर साभार-AP)
एथिक्स कमेटी इस बात की भी जांच कर रही है कि हिल अपने कांग्रेस कार्यालय में अपने सहयोगी के साथ संबंध में थीं या नहीं। कार्यालय के किसी सहयोगी के साथ संबंध में रहना संसद के नियमों के खिलाफ है।
बता दें कि हिल कांग्रेस में उन गिनी चुनी महिलाओं में से एक हैं जो खुले तौर पर अपने बाइ-सेक्सुअल संबंधों को स्वीकार करती हैं। हिल का कहना है कि उन्हें 'बदनाम' करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इसके पीछे उनके पति का हाथ है। हालांकि, कम्पेन सहयोगी के साथ उनके संबंध सामने आने पर डेमोक्रेट्स ने चिंता जाहिर की। इसके बाद अपने से अधीन एक कर्मचारी के साथ संबंध सामने आने पर उन्होंने माफी मांगी और फिर रविवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की।
(तस्वीर-AP)
रविवार को जारी अपने बयान में हिल ने कहा, 'अत्यंत भारी हृदय के साथ मैं आज कांग्रेस से अपने पद से इस्तीफे की घोषणा करती हूं।' उन्होंने कहा, 'नितांत क्षणों की निजी तस्वीरों को मेरे खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया है। यह मेरी निजता पर एक भयावह आक्रमण है। यह अनुचित भी है। हम अपने पास मौजूद सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।'
(तस्वीर साभार-AP)
हिल ने आगे कहा, 'हालांकि, मैं जानती हूं कि जब तक कि मैं कांग्रेस में हूं, मैं यह सोचकर भयभीत होती रहूंगी कि मेरे खिलाफ अगला क्या आएगा और यह मुझे कितना नुकसान पहुंचाएगा।' पिछले साल के चुनाव में हिल नौ प्रतिशत वोटों के साथ विजयी हुईं और उन्होंने दो बार के रिपब्लिकन उम्मीदवार स्टीफन नाइट को हराया। हिल ने अपनी जीत के साथ डेमोक्रेट पार्टी को 1990 के बाद पहली बार इस सीट पर जीत दिलाई।