Lata Mangeshkar death: भारतीय सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक रो पड़े हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी उनके फैंस गम में डूबे हैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी लता मंगेशकर के निधन पर प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल में भी लता मंगेशकर के फैंस की बड़ी संख्या है, जो उनके निधन से शोकाकुल हैं।
पाकिस्तान में नेताओं, कलाकारों, क्रिक्रेटरों और पत्रकारों ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें 'उपमहाद्वीप की स्वर-कोकिला' करार दिया तो यह भी कहा कि आज का दिन संगीत की दुनिया के लिए सबसे अंधकारमय दिवस है। हालांकि उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकरार रहेगा और इसकी बदौलत वह सभी के दिलों पर राज करती रहेंगी।
भारतीय स्वरकोकिला, जिन्होंने PAK तानाशाह जिया-उल-हक को भी बना लिया था अपना मुरीद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया। उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में बहुत सारे लोगों को खुशी मिली है।'
इससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया। लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा। जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है।'
विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर शीरी रहमान ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए कहा, वह सिनेमा का एक युग थीं। वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) की सांसद हीना परवेज बट ने कहा, 'महान गायिका लता मंगेशकर हमारे दिलों में सदैव रहेंगी।'
पाकिस्तान ही नहीं, लता मंगेशकर के निधन से पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भी गम में डूबा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'उपमहाद्वीपीय क्षेत्र के संगीत जगत में खालीपन आ गया है। अपने काम के जरिये वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने गीतों से 'संगीत एक सार्वभौमिक भाषा है, जो सीमाओं से भी परे है' के वाक्य को जीवंत किया। वहीं श्रीलंका के मुख्य विपक्षी नेता सजिथ प्रेमदासा ने कहा, 'लता मंगेशकर वह किंवदंती हैं जिन्होंने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से संस्कृतियों के बीच सेतु का निर्माण किया।'
लता मंगेशकर के निधन से नेपाल में भी शोक की लहर दौड़ गई है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नेपाली गीतों में लता मंगेशकर के योगदान को याद किया। उन्होंने नेपाली भाषा में किए एक ट्वीट में कहा, 'लता मंगेशकर ने कई नेपाली गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है। असाधारण प्रतिभा की धनी लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि।' यहां गौर हो कि लता मंगेशकर ने नेपाली फिल्मों में कई गानों को अपनी आवाज दी है, जिसमें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैतीघर' भी शामिल है।